चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी एल्युमनी एसोसिएशन ने शनिवार को पीयू और संबद्ध कालेजों के टॉपर्स को सम्मानित किया। पीयू के आईसीएसएसआर में आयोजित समारोह में 53 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और कैश अवार्ड से नवाजा गया।
कार्यक्रम का संचालन डीन एल्युमनी एसोसिएशन प्रो. नीलिमा ग्रोवर ने किया। स्कालरशिप पाने वालों में 80 फीसदी से अधिक लड़कियां थी। सम्मान समारोह में 53 में से 28 स्कालरशिप कालेज और 25 यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स ने प्राप्त की। प्रत्येक स्टूडेंट को 6500 कैश अवार्ड, प्रशंसा पत्र और पीयू एल्युमनी एसोसिएशन की लाइफ टाइम ऑनरेरी सदस्यता भी दी गई। सम्मान समारोह में 10 विद्यार्थियों को एकेडमिक मेरिट कम स्पोर्ट्स के लिए 3100 से 11 हजार की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। कार्यक्रम में डीसीडीसी प्रो. नवल किशोर, यूआईएएमएस डायरेक्टर प्रो. संजीव कुमार शर्मा, यूबीएस प्रोफेसर कंवलजीत सिंह, प्रो. केशल मल्होत्रा आदि भी उपस्थित थे।
सदस्यों के होनहार बच्चों को सम्मानित करें
एल्युमनी स्कालरशिप अवार्ड समारोह से पहले आईसीएसएसआर हॉल में एल्युमनी एसोसिएशन की एनुअल जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित की गई। इसका संचालन पूर्व डीन भूपेंद्र सिंह भूप और प्रो. एचआर पजनी ने किया। बैठक में जीसीजी-42 कालेज के प्रो. दलीप ने एग्जीक्यूटिव काउंसलि में कालेज प्रतिनिधि शामिल करने की मांग उठाई। बैठक में आईआईटी और आईएएस में चुने जाने वाले एल्युमनी के बच्चों को भी सम्मानित करने का प्रस्ताव आया। साथ ही एग्जीक्यूटिव का चुनाव हाउस में ही करने की मांग भी उठी।