चंडीगढ़। स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (एसएलएसए) और चंडीगढ़ के समाज कल्याण विभाग की ओर से शनिवार को सेक्टर-43 स्थित ज्यूडिशियल एकेडमी में किशोर न्याय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश और एसएलएसए के कार्यकारी चेयरमैन न्यायमूर्ति जसबीर सिंह ने कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार केके शर्मा और चंडीगढ़ के गृह व समाज कल्याण सचिव अनिल कुमार भी मौजूद थे। न्यायमूर्ति जसवीर सिंह ने बच्चों में अनुशासन की भावना पैदा करने का आह्वान करते हुए बच्चों के कल्याण के लिए प्रशासन से एसएलएसए के साथ मिलकर काम करने को कहा।
केके शर्मा ने कहा कि शेल्टर होम में रहने वाले बच्चों को ऐसा माहौल देना होगा जहां उन्हें देश का जिम्मेदार नागरिक बनने की शिक्षा दी जाए। ऐसा तभी होगा अगर बच्चों को प्यार और आदर के साथ रखा जाए। इस अवसर पर शर्मा ने प्रशासन की ओर से बच्चों के कल्याण के लिए उठाए गए प्रयासों के बारे में भी बताया। गृह सचिव अनिल कुमार ने भी बच्चों के कल्याण के लिए शुरू की गई विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया। इस अवसर पर समाज कल्याण निदेशक वर्षा खंगवाल और एसएलएसए के सदस्य सचिव जगदीप जैन ने भी विचार रखे। कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन्स के तौर पर पंकज मोहन कंसल, पुनीत सेठी, सविता सक्सेना, कमल सिंह ढिल्लों, केपी सिंह और अमित शर्मा मौजूद थे।