चंडीगढ़। शिक्षा विभाग में 2009 में 536 शिक्षकों की भरती मामले में जांच फिर तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई के आदेश पर भरती रिकार्ड को खंगाला जा रहा है। चंडीगढ़ के सेक्टर-21 स्थित गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की अगुवाई में भरती के लिए उस समय आए आवेदन फार्मों की फिर से जांच की गई है।
सूत्रों के अनुसार सीबीआई के आदेश पर करीब 150 शिक्षकों की टीम ने भरती के लिए आवेदन करने वाले उन कैंडीडेट्स के आवेदन फार्म चेक किए जो या तो पेपर में अनुपस्थित थे या फिर उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। जांच के लिए गठित टीम के सदस्य शुक्रवार सुबह ही सेक्टर-21 गवर्नमेंट स्कूल में पहुंचे और सभी फार्म की गहन जांच की। जांच दोपहर करीब 2 बजे तक जारी रही। इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर चंचल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी चंचल सिंह, सभी डिप्टी डीईओ भी मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार जांच के लिए स्कूल में आए फार्म के बारे में किसी को भी खास जानकारी नहीं थी। इस काम में लगाए गए शिक्षकों को फार्म पर स्टैंप लगाने और उनकी नंबरिंग करने के लिए कहा गया। गौरतलब है कि भरती का रिकार्ड सेंटर फॉर डेवलेपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग( सीडेक) की ओर से तैयार किया गया था। सूत्रों के अनुसार जांच का यह दौर अभी कुछ दिन और जारी रहेगा।
बंद कमरे में हो रही जांच
सेक्टर-21 स्थित गवर्नमेंट स्कूल में शिक्षकों की भरती से जुड़े फार्म शिक्षकों को एक बंद कमरे में नंबरिंग और स्टैंप लगाने के लिए दिए जा रहे हैं, लेकिन पूरा रिकार्ड कहां रखा गया है, इसके बारे में किसी भी शिक्षक या अधिकारी को जानकारी नहीं है।
कोट...
इस मामले में अभी मैं कुछ नहीं कह सकता।
-उपकार सिंह (डीपीआई स्कूल)