चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी में क्लर्क के 350 स्थायी पदों के लिए आयोजित कंप्यूटर टेस्ट का रिजल्ट अगले सप्ताह घोषित कर दिया जाएगा। मई माह में लिखित परीक्षा पास करने वाले करीब 1900 अभ्यर्थियों का कंप्यूटर टेस्ट आयोजित किया गया था। दस दिन तक कंप्यूटर टेस्ट पीयू के यूआईईटी विभाग की ओर से लिया गया।
पंजाब यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. आरसी सोबती के विदेश दौरे पर होने के कारण रिजल्ट रुका हुआ था। उधर, पीयू नॉन टीचिंग एसोसिएशन के प्रधान दीपक कौशिक के अनुसार रिजल्ट तैयार हो चुका है। सिर्फ इंटरव्यू के लिए शेड्यूलिंग होनी है। कौशिक ने बताया कि अगले सप्ताह तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। पीयू की ओर से करीब 15 साल बाद रेगुलर क्लर्कों की भरती की जा रही है, जिसे लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। 20 हजार के करीब युवाओं ने इन पदों के लिए आवेदन किया था।