चंडीगढ़। शहर के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले 450 गेस्ट टीचर्स के लिए खुशखबरी। अब इन शिक्षकों की सर्विस में ब्रेक नहीं आएगा। शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने गेस्ट टीचर्स को अब गर्मियों की छुट्टियों में रिलीव नहीं करने का फैसला लिया है। इस मामले को लेकर कुछ रोज पहले गेस्ट टीचर्स का प्रतिनिधिमंडल डीपीआई (स्कूल) और डिप्टी डायरेक्टर स्कूल से मिला था और गेस्ट टीचर्स के मामले में कोर्ट की जजमेंट का हवाला देते हुए उन्हें समर वेकेशन में रिलीव नहीं करने की बात कही थी, जिस पर शिक्षा विभाग ने मुहर लगा दी।
गौरतलब है कि 2008 और 2011 में शिक्षा विभाग ने करीब 450 गेस्ट टीचर्स को भरती किया था। हर साल गरमी की छुट्टियों में गेस्ट टीचर्स को महीने भर के लिए रिलीव कर दिया जाता था। गेस्ट टीचर्स यूनियन के प्रेसिडेंट किशोर सिंह ने कहा कि विभाग के आला अधिकारियों से बातचीत की गई जिन्होंने उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।
वेतन में होगी बढ़ोतरी
शिक्षा विभाग जल्द ही गेस्ट टीचर्स के वेतन में भी बढ़ोतरी करने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार जेबीटी शिक्षक का वेतन 13 हजार से 16,500, टीजीटी का 15 हजार से 18500 और लेक्चरर का 16500 से 20,000 करने का प्रस्ताव है। गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन के प्रधान किशोर सिंह ने बताया कि इस संबंध में लेटर जारी हो चुका है।
कोट......
गेस्ट टीचर्स को अगले आदेशों तक रिलीव नहीं करने का फैसला किया गया है। वेतन बढ़ोतरी के बारे में अभी मुझे जानकारी नहीं है।
उपकार सिंह (डीपीआई(स्कूल) चंडीगढ़