चंडीगढ़। शहर में इस समय 27 एमजीडी पानी की शार्टेज चल रही है और यह किल्लत सिर्फ कजौली वाटर वर्क्स के 7वें और 8वें फेज से ही पूरी हो सकती है। अगर इस ओर ध्यान न दिया गया तो अगले सालों में शहर पानी की बूंद बूंद को तरसेगा। पंजाब से दो नए फेज से पानी न मिलने के मामले में स्थानीय भाजपा-अकाली नेता और पार्षद भी चुप हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है पंजाब में अकाली- भाजपा की सरकार है, तो विपक्षी पार्षदों को चाहिए कि वह राजधानी को दो नए फेज से पानी दिलवाने का प्रयास करें। कांग्रेस की ओर से 19 जून की सदन की बैठक में पंजाब सरकार से पानी का प्रस्ताव मंजूर करवाने के लिए विपक्षी पार्षदों को प्रयास करने के लिए कहा जाएगा।
कांग्रेस को थी पंजाब में सरकर आने की उम्मीद
केंद्रीय मंत्री पवन बंसल सहित कांग्रेस नेताओं को उम्मीद थी कि पंजाब में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी और वह पंजाब सरकार से 7 वें और 8 वें फेज से पानी ले आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस के पूर्व मेयर एव पार्षद सुभाष चावला का कहना है कि भाजपा अकाली पार्षदों को अब हंगामे की राजनीति छोड़कर पानी के मामले में अपना स्टैंड क्लियर करके पंजाब सरकार से शहर के लिए पानी लाने का प्रयास करना चाहिए।
हाल ही में केंद्रीय मंत्री पवन बंसल जब सदन की बैठक में भाग लेने आए थे तो वह हंगामे के कारण अपनी बात नहीं रख सके। उन्होंने टी ब्रेक के दौरान अकाली पार्षद हरजिंद्र कौर को दो नए फेज से पानी के लिए पंजाब सरकार से बात करने के लिए कहा। बंसल ने कहा कि पंजाब सरकार मोहाली तक पानी देने के लिए तैयार है लेकिन अपनी ही राजधानी में पानी देने के लिए तैयार नहीं हो रही है। कांग्रेस अध्यक्ष बीबी बहल का कहना है कि इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंजाब सरकर शहरवासियों को कितनी त्वज्जो देती है।
पिछले साल पानी देने पर तैयार था पंजाब
पिछले साल पंजाब सरकार शहर को 7 वें और 8 वें फेज से पानी देनेे के लिए तैयार थी लेकिन चुनाव से पहले इसके लिए मना कर दिया। पिछले साल तत्कालीन मेयर रविंद्र सिंह पाली के कार्यकाल में सदन की बैठक में पाइप डालने के लिए भी राशि देने का प्रस्ताव पास किया जा चुका था लेकिन बाद में राजनीतिक विवाद के कारण यह प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़ पाया है। अब पंजाब सरकार की इस प्रोजेक्ट से सिर्फ मोहाली तक ही 40 एमजीडी पानी पहुंचाने की योजना है।
क्या कहना है भाजपा-अकाली नेताओं का
-भाजपा पार्षद सौरभ जोशी का कहना है कि वह इस बारे में पार्टी नेताओं से बात करेंगे ताकि स्थानीय भाजपा-अकाली नेताओं और पार्षदों का प्रतिनिधि मंडल पंजाब के मुख्यमंत्री से मिलकर दो नए फेज से शहर को पानी देने की अपील कर सके।
-अकाली पार्षद मलकीयत सिंह का कहना है कि शहर पंजाब की भी राजधानी है। उनका कहना है कि 7 वें और 8 वें फेज से पानी लाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।
-फासवेक चेयरमैन पीसी सांघी का कहना है कि शहर में पंजाब के अधिकारी डेपुटेशन पर आते हैं। ऐसे अधिकारियों को चाहिए कि वह शहर को दो नए फेजों से पानी दिलवाने का प्रयास करें और सभी विवाद को खत्म करवाएं।