चंडीगढ़। तापमान बढ़ने के साथ ही चंडीगढ़ में बिजली के अघोषित कटों की अवधि भी बढ़ती जा रही है। वीरवार को ओवरलोडिंग की वजह से शहर के अधिकतर सेक्टरों में सुबह से देर रात तक बिजली के कई अघोषित कट लगे। बुधवार रात को भी 11 बजे से 2 बजे के बीच कई सेक्टरों में बिजली गुल रही।
वीरवार को कई सेक्टरों में दोपहर तक डेढ़ से दो घंटा बिजली गुल रही। शाम को छह बजे के बाद भी आधा से एक घंटा तक बिजली नहीं थी। बिजली न रहने से कई सेक्टर अंधेरे में डूबे रहे। वीरवार को सबसे ज्यादा प्रभावित सेक्टर- 10, 11, 15, 18, 19, 20, 22, 27, 28, 32, 33, 46, 47, 51, 52, 56 और 51 रहे। इन सेक्टरों में बुधवार रात से वीरवार रात तक आठ से दस घंटे के कट लगे। सेक्टर-38, 39, 40, 41 में भी कई घंटे बिजली गायब रही। सेक्टर 19, 20, 32, 33 में रात साढ़े दस बजे गई बिजली देर रात समाचार लिखे जाने तक गायब थी।
चंडीगढ़ के गांवों खुड्डा अली शेर, कैंबवाला, मलोया आदि में वीरवार दिन में पांच से छह घंटे बिजली नहीं रही। अधिकारियों का कहना है कि तापमान बढ़ने से बिजली की मांग बढ़ी है, जिससे कट लगाने पड़ रहे हैं।
मांग हुई 300 मेगावाट से ज्यादा
तापमान बढ़ते ही बिजली की मांग 300 मेगावाट से अधिक पहुंच गई है। नादर्न ग्रिड से बिजली की मांग के अनुसार बिजली न मिल पाने के कारण भी चरणबद्ध तरीके से शहर के विभिन्न सेक्टरों में बिजली के कट लगाने पड़े। दोपहर में लगभग दो से तीन बजे और रात में दस बजे के बाद लोड बढ़ने से ट्रिपिंग हो जाती है जिससे बिजली गुल हो जाती है।