{"_id":"10080","slug":"Chandigarh-10080-54","type":"story","status":"publish","title_hn":"बंद ने ट्रेन, बस यात्रियों को रुलाया ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बंद ने ट्रेन, बस यात्रियों को रुलाया
Chandigarh
Updated Fri, 01 Jun 2012 12:00 PM IST
चंडीगढ़। पेट्रोल की कीमतें बढ़ने के विरोध में वीरवार को किए गए बंद ने ट्रेन और बसों के यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशान किया। वीरवार को भाजपाइयों ने चंडीगढ़ में विकासनगर फाटक के पास शताब्दी और हिमालयन क्वीन ट्रेनों को रोक दिया। इसके अलावा सेक्टर-43 के बस अड्डे से कई घंटों तक पंजाब और हिमाचल प्रदेश की तरफ बसों के न चलने से यात्रियों को भरी दोपहर घर लौटने को मजबूर होना पड़ा। सीटीयू की दिल्ली की तरफ जाने वाली बसें भी सुबह 9.15 बजे के बाद नहीं गईं।
मनीमाजरा संवाददाता के अनुसार, भाजपाइयों ने सुबह करीब 10.25 बजे विकास नगर के रेलवे फाटक नंबर 125 के पास अंबाला से चंडीगढ़ आ रही हिमालयन क्वीन और शताब्दी एक्सप्रेस को रोक दिया। भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन के नेतृत्व में रामवीर भट्टी, अनिल दूबे, देवेंद्र औलख, निषाद अली, सुशील जैन, जगतार सिंह जग्गा, बलजीत सिंह ढिल्लो, भजन सिंह माड़, ओपी बुद्धिराजा, संजय जैन, अरविंद सिंह, राम बाबू, आरपी डोगर, शिव प्रताप और सुभाष मौर्य आदि ने ट्रेनों के ऊपर चढ़कर नारेबाजी की। इस दौरान मौली जागरां की पार्षद राजिंदर कौर रत्तू और मनीमाजरा के पार्षद देसराज गुप्ता भी मौजूद रहे।
हालांकि यहां हिमालयन क्वीन के चालक ने भीड़ देखकर 00 मीटर पहले ही ट्रेन को रोक दिया। करीब 11:20 बजे ट्रेन को जाने दिया गया। हिमालयन क्वीन के निकलने के 10 मिनट बाद पीछे खड़ी शताब्दी साढ़े 11 बजे रेलवे फाटक के पास पहुंच गई। ट्रैक पर भीड़ की वजह से शताब्दी के रुकते ही भाजपाई फिर जाकर इंजन पर चढ़ गए। करीब 15 मिनट प्रदर्शन के बाद लोगों ने शताब्दी को जाने दिया। ट्रेनों को रोकने के दौरान रेलवे फाटक के पास भारी संख्या में चंडीगढ़ पुलिस, जीआरपी पुलिस और आरपीएफ पुलिस मौजूद रही, लेकिन किसी ने भी रोकने की कोशिश नहीं की।
अरोमा लाइट प्वाइंट पर छिड़का काइनेटिक पर तेल
सेक्टर-22 स्थित अरोमा लाइट प्वाइंट पर भाजपाइयों ने काइनेटिक होंडा जलाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान यहां पर प्रदर्शन के चलते कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा। दोपहर में भाजपा कार्यकर्ता सेक्टर-17 प्लाजा में एकत्र हुए, जहां विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली को पूर्व सांसद सत्यपाल जैन ने संबोधित किया।
कुछ देर दुकानें रहीं बंद
चंडीगढ़ के कुछ सेक्टरों में थोड़ी देर से लिए दुकानें भी बंद रहीं। भाजपाइयों ने चंडीगढ़ के विभिन्न सेक्टरों में जाकर सुबह दुकानों को बंद कराया। वीरवार सुबह भाजपा के जिला नंबर एक के कार्यकर्ताओं ने सत्यपाल जैन के नेतृत्व में सेक्टर-15, 24, 23, 22, 21 और 20 में दुकानों को बंद कराने की कोशिश की। इन सेक्टरों में कुछ दुकानदारों ने थोड़ी देर के लिए शटर गिरा दिए। जिला नंबर दो के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-37, 38, 40 और 41 में बाजारों को बंद करवाया। वहीं जिला नंबर तीन के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-44, 45, 46 और 47 में दुकानों को कुछ देर के लिए बंद कराया।
चंडीगढ़। पेट्रोल की कीमतें बढ़ने के विरोध में वीरवार को किए गए बंद ने ट्रेन और बसों के यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशान किया। वीरवार को भाजपाइयों ने चंडीगढ़ में विकासनगर फाटक के पास शताब्दी और हिमालयन क्वीन ट्रेनों को रोक दिया। इसके अलावा सेक्टर-43 के बस अड्डे से कई घंटों तक पंजाब और हिमाचल प्रदेश की तरफ बसों के न चलने से यात्रियों को भरी दोपहर घर लौटने को मजबूर होना पड़ा। सीटीयू की दिल्ली की तरफ जाने वाली बसें भी सुबह 9.15 बजे के बाद नहीं गईं।
मनीमाजरा संवाददाता के अनुसार, भाजपाइयों ने सुबह करीब 10.25 बजे विकास नगर के रेलवे फाटक नंबर 125 के पास अंबाला से चंडीगढ़ आ रही हिमालयन क्वीन और शताब्दी एक्सप्रेस को रोक दिया। भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन के नेतृत्व में रामवीर भट्टी, अनिल दूबे, देवेंद्र औलख, निषाद अली, सुशील जैन, जगतार सिंह जग्गा, बलजीत सिंह ढिल्लो, भजन सिंह माड़, ओपी बुद्धिराजा, संजय जैन, अरविंद सिंह, राम बाबू, आरपी डोगर, शिव प्रताप और सुभाष मौर्य आदि ने ट्रेनों के ऊपर चढ़कर नारेबाजी की। इस दौरान मौली जागरां की पार्षद राजिंदर कौर रत्तू और मनीमाजरा के पार्षद देसराज गुप्ता भी मौजूद रहे।
हालांकि यहां हिमालयन क्वीन के चालक ने भीड़ देखकर 00 मीटर पहले ही ट्रेन को रोक दिया। करीब 11:20 बजे ट्रेन को जाने दिया गया। हिमालयन क्वीन के निकलने के 10 मिनट बाद पीछे खड़ी शताब्दी साढ़े 11 बजे रेलवे फाटक के पास पहुंच गई। ट्रैक पर भीड़ की वजह से शताब्दी के रुकते ही भाजपाई फिर जाकर इंजन पर चढ़ गए। करीब 15 मिनट प्रदर्शन के बाद लोगों ने शताब्दी को जाने दिया। ट्रेनों को रोकने के दौरान रेलवे फाटक के पास भारी संख्या में चंडीगढ़ पुलिस, जीआरपी पुलिस और आरपीएफ पुलिस मौजूद रही, लेकिन किसी ने भी रोकने की कोशिश नहीं की।
अरोमा लाइट प्वाइंट पर छिड़का काइनेटिक पर तेल
सेक्टर-22 स्थित अरोमा लाइट प्वाइंट पर भाजपाइयों ने काइनेटिक होंडा जलाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान यहां पर प्रदर्शन के चलते कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा। दोपहर में भाजपा कार्यकर्ता सेक्टर-17 प्लाजा में एकत्र हुए, जहां विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली को पूर्व सांसद सत्यपाल जैन ने संबोधित किया।
कुछ देर दुकानें रहीं बंद
चंडीगढ़ के कुछ सेक्टरों में थोड़ी देर से लिए दुकानें भी बंद रहीं। भाजपाइयों ने चंडीगढ़ के विभिन्न सेक्टरों में जाकर सुबह दुकानों को बंद कराया। वीरवार सुबह भाजपा के जिला नंबर एक के कार्यकर्ताओं ने सत्यपाल जैन के नेतृत्व में सेक्टर-15, 24, 23, 22, 21 और 20 में दुकानों को बंद कराने की कोशिश की। इन सेक्टरों में कुछ दुकानदारों ने थोड़ी देर के लिए शटर गिरा दिए। जिला नंबर दो के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-37, 38, 40 और 41 में बाजारों को बंद करवाया। वहीं जिला नंबर तीन के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-44, 45, 46 और 47 में दुकानों को कुछ देर के लिए बंद कराया।