चंडीगढ़। सेक्टर-8 में कोठी नंबर-506 में कब्जा दिलाने के मामले में जस्टिस सूर्यकांत को मिले अज्ञात पत्र से मामला गरमा गया है। मंगलवार को सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि कोई इस भ्रम में न रहे कि चिट्ठी लिखने से बेंच बदल जाएगा। सुनवाई के दौरान सीजेएम की सील बंद रिपोर्ट भी हाईकोर्ट में पेश कर दी गई है। रिपोर्ट को रिकार्ड में लेते हुए हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई 2 अगस्त के लिए निर्धारित कर दी।
हालांकि यह अज्ञात पत्र हाईकोर्ट को किसने लिखा है, इस पर खंडपीठ ने कोई टिप्पणी नहीं की। इस मामले में सेक्टर-3 की इंस्पेक्टर पूनम दिलावरी पर आरोप है कि उसने प्रापर्टी डीलर के साथ मिलकर कोठी पर कब्जा दिलवाया था। मामला हाईकोर्ट में पहुंचने के बाद जस्टिस सूर्यकांत ने चंडीगढ़ के एसएसपी नौनिहाल सिंह को जांच के आदेश जारी किए थे। एसएसपी ने अपनी जांच रिपोर्ट में इंस्पेक्टर पूनम दिलावरी को क्लीन चिट दे दी थी। हाईकोर्ट ने एसएसपी नौनिहाल सिंह की रिपोर्ट पर असंतोष जाहिर करते हुए सीजेएम को जांच के आदेश जारी किए थे। बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान सीजेएम की सील बंद रिपोर्ट हाईकोर्ट पेश कर दी गई।