ट्रांसफार्मर फटा, चपेट में आने से किशोरी की मौत
खुर्जा। गांव हाजीपुर भटौला में दस केवीए का ट्रांसफार्मर फटने से लगी आग में छत पर सो रहे एक ही परिवार के छह लोग झुलस गए। इनमें किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के अन्य लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से दो लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची देहात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार रात हाजीपुर भटौला निवासी शब्बीर अपने मकान की दूसरी मंजिल पर पत्नी सायदा (45), पुत्री मुस्कान (15), गुल्लो (14), बाना (18) और पुत्र जीशान (16) के साथ चारपाई पर सो रहे थे। रात में शब्बीर के घर के सामने गली के दूसरी तरफ लगा दस केवीए का ट्रांसफार्मर अचानक फट गया। ब्लास्ट होने के बाद ट्रांसफार्मर का तेल निकलकर छत पर सो रहे परिवार पर जा गिरा। तेल के साथ निकली चिंगारी से उनकी चारपाई में आग लग गई। इससे परिवार के लोग आग की चपेट में आ गए और चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने विद्युत निगम के कर्मचारियों को फोन कर लाइन शटडाउन करवाया। इसके बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। आग से झुलसने के कारण शब्बीर की बेटी मुस्कान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर देहात थाना पुलिस पहुंच गई। आनन-फानन में आग से झुलसे परिवार के सदस्यों को बुलंदशहर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से चिकित्सकों ने गंभीर रूप से झुलसे शब्बीर और गुल्लो को हायर सेंटर रेफर कर दिया। एसओ देहात श्यौपाल सिंह ने बताया कि मृतका के भाई नवीजान की तहरीर पर जांच की जा रही है।
एक्सईएन ऊर्जा निगम खुर्जा, महेश उपाध्याय ने बताया कि गांव हाजीपुर भटौला में दस केवीए के ट्रांसफार्मर के फटने की घटना पहली बार प्रकाश में आई है। हादसे की विभागीय जांच की जाएगी। मृतक के पुत्र नवीजान को तीन लाख का चेक मुआवजे के रूप में दिया गया है। इसके अलावा परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी। मैं खुद घटना स्थल पर गया था।