लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Korba News ›   farmer troubled by debt committed suicide by drinking pesticide in korba

कर्ज से परेशान किसान ने की खुदकुशी: खेती के लिए उधार लिया, चुकाने में गिरवी हो गए खेत; कीटनाशक पीकर दी जान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोरबा Published by: मोहनीश श्रीवास्तव Updated Sun, 05 Feb 2023 06:46 PM IST
सार

घर में सालिकराम अकेला था। जब परिजन लौटे तो सालिकराम अपने कमरे में बेहोशी की हालत में पड़ा था। इस पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यह भी पता चला कि उसने कीटनाशक पी लिया था। 

कर्ज से परेशान किसान ने दी जान।
कर्ज से परेशान किसान ने दी जान। - फोटो : संवाद

विस्तार

छत्तीसगढ़ के कोरबा में रविवार को एक किसान ने कीटनाशक पीकर खुदकुशी कर ली। उसका शव घर में ही जमीन पर पड़ा हुआ मिला है। किसान कर्ज के चलते परेशान था। उसने खेती-किसानी के लिए रुपये उधार लिए थे, लेकिन उन्हें चुका नहीं पाया। उसकी चक्कर में खेत तक गिरवी हो गए। घटना के समय घर में कोई नहीं था। परिजन लौटे तो अस्पताल ले गए, वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। 





जानकारी के मुताबिक, श्यांग थाना क्षेत्र के गांव निवासी सालिकराम (48) अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था और खेती-किसानी करता था। उसका परिवार गांव में एक रिश्तेदार के घर छठी के कार्यक्रम में गया था। घर में सालिकराम अकेला था। जब परिजन लौटे तो सालिकराम अपने कमरे में बेहोशी की हालत में पड़ा था। इस पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यह भी पता चला कि उसने कीटनाशक पी लिया था। 




सालिकराम के बेटे सीरीज राम ने बताया की पिता ने घर घरेलू कामकाज और खेती किसानी के लिए कर्ज लिया था। इस कर्ज से वह उबर नहीं पा रहे थे। हमेशा परेशान रहते। इसके चलते शराब के आदी भी हो चुके थे। कर्ज के चक्कर में दो खेत 40 हजार और 30 हजार में गिरवी रख दिए थे। उसने बताया कि वह दो भाई और एक बहन है। बहन की शादी की तैयारी चल रही थी। घटना के बाद से सब बुरी तरह टूट चुके हैं। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;