लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Jagdalpur News ›   encounter between drg jawans and naxalite in chhattisgarh kanker

छत्तीसगढ़ में पुलिस-नक्सल मुठभेड़: सर्चिंग के लिए निकले जवानों पर किया हमला, जवाबी कार्रवाई में भागे, कई घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कांकेर Published by: मोहनीश श्रीवास्तव Updated Sun, 29 Jan 2023 06:51 PM IST
सार

करीब आधे घंटे चली मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगने का भी दावा किया जा रहा है। मुठभेड़ की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस बल रवाना किया गया था। फिलहाल इलाके में सर्चिंग जारी है। 

मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान बरामद नक्सलियों का सामान।
मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान बरामद नक्सलियों का सामान। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार देर शाम मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग के बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग निकले। नक्सलियों के भागने के बाद जवानों ने मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इसमें बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद हुई है। मुठभेड़ आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के जंगल में हुई है। मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने की है।  



नक्सलियों की मौजूदगी पर रवाना हुए डीआरजी जवान
जानकारी के मुताबिक, बस्तर के अंदरूनी इलाकों में लगातार नक्सल विरोधी अभियान जारी है। इसी के तहत आमाबेड़ा थाने से डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम शनिवार शाम करीब 5 बजे सर्चिंग पर ग्राम उसेली, मरमाकोनारी और उसके आसपास के इलाके में निकली थी। इस दौरान नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जवान ग्राम उसेली गुमझीर, मरमाकोनारी की ओर एरियाडॉमिनेशन के लिए रवाना हुए। 




कई नक्सलियों को गोली लगने का दावा
अभी जवान उसेली और मरमाकोनारी के बीच पहाड़ी जंगल में पहुंचे थे कि घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। करीब आधे घंटे चली मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगने का भी दावा किया जा रहा है। मुठभेड़ की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस बल रवाना किया गया था। फिलहाल इलाके में सर्चिंग जारी है। 

सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद
जवानों ने सर्चिंग के दौरान मौके से एक सोलर प्लेट, बैटरी, इलेक्ट्रिक वायर, रस्सी, पिट्ठु झोला, जरकीन, बाल्टी, गंजी, प्लेट/थाली, छतरी, पानी बोतल, नक्सली पर्चा, नक्सली साहित्य और भारी मात्रा में अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है। नक्सलियों के खिलाफ थाना आमाबेड़ा में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। नक्सल उन्मूलन के तहत जिले में लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग जारी है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;