लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Durg-Bhilai News ›   chhattisgarh absconding satta king saurabh chandrakar getting married in malaysia

फरार सट्टा किंग की मलेशिया में शादी: बचपन के प्यार के लिए बनवाई 35 करोड़ की अंगूठी, वेलेंटाइन डे पर लेगा फेरे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दुर्ग Published by: मोहनीश श्रीवास्तव Updated Mon, 06 Feb 2023 02:04 PM IST
सार

दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि, हमें महादेव एप के मास्टरमाइंड के विवाह की सूचना मिली है। पुलिस शादी समारोह में जाने वाले सभी संभावित लोगों पर नजर रख रही है। दुर्ग पुलिस ने सट्टा एप महादेव के मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर चुकी हैं।

फरार सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर।
फरार सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

छत्तीसगढ़ में संचालित ऑनलाइन सट्टा एप महादेव बुक का मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर की शादी है। बताया जा रहा है कि वह मलेशिया में अपनी बचपन की प्रेमिका से शादी करने जा रहा है। उसने सगाई में उसे पहनाने के लिए 35 करोड़ रुपये की अंगूठी बनवाई है और वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को फेरे लेगा। इसमें दुर्ग जिले से भी करीब 300 लोगो के जाने की संभावना है। ऐसे में पुलिस उन पर नजर रख रही है। 



पुलिस ने जारी किया है लुकआउट नोटिस
सौरभ चंद्राकर दुबई में बैठकर देशभर में अवैध सट्टे का कारोबार करता है। पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर रखा है। बताया जा रहा है कि जिस लड़की से वह शादी करने वाला है, वह दुर्ग की रहने वाली है और उसके स्कूल के दिनों की प्रेमिका है। दुर्ग में भी कई लोगों को उसकी शादी का कार्ड भेजा गया है। सगाई और शादी पूरी राजशाही ठाठ-बाट से होगी। इसके लिए उसके गुर्गे पूरी व्यवस्था कर रहे हैं।


शादी में दुर्ग से 300 लोगों को निमंत्रण
सट्टा किंग की शादी में दुर्ग जिले से करीब 300 लोगो के जाने की संभावना है। जिसमें शहर के कई उद्योगपति, ट्रांसपोर्टर, बड़े व्यापारी और पैनल चलाने वाले लोग शामिल है। ऐसे लोगो को बकायदा शादी का आमंत्रण कार्ड भेजा गया है। शादी में उनके लोग ही शामिल हो इसके लिए गोपनीय तरीके से कार्ड ऑनलाइन भेजा गया है। ऐसे में शादी में जाने वाले लोगों पर पुलिस नजरे गड़ाई बैठी है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;