न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रायपुर
Published by: अनवर अंसारी
Updated Mon, 07 Dec 2020 10:23 AM IST
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में भालू का आतंक देखने को मिला है। रविवार शाम जिले के अंगवाही गांव में भालू के हमले में चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। सरकार ने मृतकों को छह लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है।
वन अधिकारी ने बताया, ट्रैंकुलाइजिंग टीम कल से ऑपरेशन शुरू करने वाली है। हमें पता चला कि भालू ने हाल ही में एक शावक को जन्म दिया था। हम सब कुछ ध्यान में रखते हुए कदम उठाएंगे। उन्होंने बताया, राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को छह लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करेगी। घायलों को भी मुआवजा दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में भालू का आतंक देखने को मिला है। रविवार शाम जिले के अंगवाही गांव में भालू के हमले में चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। सरकार ने मृतकों को छह लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है।
वन अधिकारी ने बताया, ट्रैंकुलाइजिंग टीम कल से ऑपरेशन शुरू करने वाली है। हमें पता चला कि भालू ने हाल ही में एक शावक को जन्म दिया था। हम सब कुछ ध्यान में रखते हुए कदम उठाएंगे। उन्होंने बताया, राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को छह लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करेगी। घायलों को भी मुआवजा दिया जाएगा।