लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Ambikapur News ›   betting business is flourishing with Mahadev app 11 bookies arrested in Ambikapur

Ambikapur: महादेव एप से फल- फूल रहा है सट्टे का कारोबार, 11 सटोरिये गिरफ्तार, लैपटॉप, मोबाइल और पासबुक बरामद

अमर उजाला नेटवर्क, अंबिकापुर Published by: Digvijay Singh Updated Mon, 27 Feb 2023 10:46 PM IST
सार

दुर्ग पुलिस ने अम्बिकापुर शहर से 11 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है।

betting business is flourishing with Mahadev app 11 bookies arrested in Ambikapur
सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अंबिकापुर में क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले महादेव एप पर प्रदेश भर में दुर्ग पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के क्रम में दुर्ग से आई पुलिस टीम द्वारा अम्बिकापुर शहर से 11 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के पास से पुलिस ने काफी संख्या में पासबुक व चेकबुक जब्त किया है।



जानकारी के अनुसार दुर्ग पुलिस ने अंबिकापुर पहुंच कार्रवाई करते हुए महादेव एप के 11 बुकियों को गिरफ्तार किया है। उनसे पुलिस ने काफी संख्या में लैपटॉप, मोबाइल सहित बैंक पास बुक, चेकबुक आदि जब्त किया हैं। शहर से पकड़े गए सभी आरोपियों को लेकर पुलिस टीम भिलाई चली गई है। इस मामले में दुर्ग एसपी ने अंबिकापुर में दो ब्रांच को ध्वस्त करने के साथ ही अब तक ऑनलाइन बेटिंग एप की कुल 21 ब्रांच खत्म को खत्म करने की जानकारी स्थानीय स्तर पर दी है। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी दुर्ग जिले के ही रहने वाले हैं तथा अम्बिकापुर में अपना ठिकाना बनाकर यहां आसानी से अवैध कारोबार कर रहे थे।


मामले में पकड़े गए आरोपियों का नाम सद्दाम हुसैन (32 वर्ष), दीपक कुमार ध्रुव (23 वर्ष), अनय शर्मा (20 वर्ष), हर्षदीप (19 वर्ष), नवीन चौधरी (19 वर्ष), फारुख रंगरेज (25 वर्ष), पीयूष खेत्रपाल (27 वर्ष), रोहित सिंह (23 वर्ष), के गौतम (22 वर्ष), शिवा (22 वर्ष) और सुधीर चौधरी (23 वर्ष) शामिल हैं। इन युवाओं के द्वारा कई बैंक खातों में करोड़ो रूपये के ट्रांजेक्शन करने की भी खबर है, जिसकी पुलिस द्वारा जाच की जा रही है।

विदेश में भी नेटवर्क-
चर्चित महादेव एप का बड़ा नेटवर्क विदेशों से भी ऑपरेट होता है तथा यह पूरा कारोबार सट्टा के साथ ही हवाला के कारोबार से भी जुड़ा बताया गया है। पूरे प्रदेश में भिलाई इसका प्रमुख केन्द्र बना हुआ था जिसपर दुर्ग पुलिस द्वारा जब कार्रवाई प्रारंभ की गई तो प्रदेश के कई जिलों से इसका संचालन करने वाले लोगों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली थी कि कई जिलों में ब्रांच बनाकर इस सट्टा गैंग के सदस्य महादेव एप के माध्यम से सट्टा का अवैध कारोबार करते हैं।


 






 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed