Hindi News
›
Chandigarh
›
Woman gives birth on the hospital floor after allegedly being denied admission to labour room in Pathankot
{"_id":"63366a2463db2202610a1a80","slug":"woman-gives-birth-on-the-hospital-floor-after-allegedly-being-denied-admission-to-labour-room-in-pathankot","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"फर्श पर प्रसव का मामला: सिविल सर्जन के जवाब से DC संतुष्ट नहीं, जांच का दिया आदेश, विपक्ष के निशाने पर सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फर्श पर प्रसव का मामला: सिविल सर्जन के जवाब से DC संतुष्ट नहीं, जांच का दिया आदेश, विपक्ष के निशाने पर सरकार
संवाद न्यूज एजेंसी, पठानकोट (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Fri, 30 Sep 2022 09:39 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शर्मा के नेतृत्व में भाजपा ने स्वास्थ्य मंत्री और पंजाब सरकार का पुतला फूंका। भाजपा जिला प्रवक्ता योगेश ठाकुर ने कहा कि गरीब परिवार की महिला अपने परिजनों के साथ डिलीवरी करवाने पहुंची थी लेकिन सिविल अस्पताल के स्टाफ ने दुर्व्यवहार किया और उसे रेफर कर दिया गया।
पंजाब के पठानकोट सिविल अस्पताल में भर्ती न करने पर महिला ने बरामदे की फर्श पर बच्चे को जन्म दिया। अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दलों ने सत्ताधारी दल को घेर लिया। अब सिविल सर्जन ने चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। पठानकोट के डीसी ने भी सहायक आयुक्त के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन किया है। फिलहाल मामला गर्माता दिखाई दे रहा है। विपक्षी दलों के नेता सत्ताधारी दल को इस मामले में घेरने पर जुटे हैं। वहीं पठानकोट के डीसी हरबीर सिंह सिविल सर्जन के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं।
इस मामले में भाजपा ने सिविल अस्पताल के बाहर ‘आप’ सरकार का पुतला फूंककर रोष जताया। वहीं, कांग्रेस ने भी मामले में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। इसके अलावा, स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं ने भी डीसी को मांगपत्र सौंप जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
मैंने सिविल सर्जन से संपर्क किया और विवरण मांगा है लेकिन मैं उत्तरों से संतुष्ट नहीं हूं। अगर कोई महिला अस्पताल में दाखिल हुई है तो उसकी देखभाल की जिम्मेदारी अस्पताल की होती है। मैंने जांच का आदेश दिया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हरबीर सिंह, पठानकोट के डीसी।
भाजपा ने सिविल अस्पताल के बाहर फूंका पुतला
भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शर्मा के नेतृत्व में भाजपा ने स्वास्थ्य मंत्री और पंजाब सरकार का पुतला फूंका। भाजपा जिला प्रवक्ता योगेश ठाकुर ने कहा कि गरीब परिवार की महिला अपने परिजनों के साथ डिलीवरी करवाने पहुंची थी लेकिन सिविल अस्पताल के स्टाफ ने दुर्व्यवहार किया और उसे रेफर कर दिया गया। आर्थिक मजबूरी के चलते वह अस्पताल प्रशासन से गुहार लगाते रहे मगर लापरवाही की पराकाष्ठा यह रही कि गर्भवती को भर्ती तक नहीं किया गया। इसके बाद उसने बरामदे में ही अपने बच्चे को जन्म दिया।
भाजपा जिला प्रधान विजय शर्मा ने कहा कि पठानकोट विकास मंच ने एसी और नॉन एसी कमरे बनाकर सिविल अस्पताल प्रबंधन को सौंपे हैं लेकिन महीनों बीत जाने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों को भर्ती न करना, अस्पताल प्रबंधन की कार्यक्षमता पर प्रश्न चिन्ह उठाता है।
कांग्रेस ने भी दागे सवाल
कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं पीपीसीसी कोषाध्यक्ष अमित विज ने कहा कि सिविल अस्पताल की घटना पंजाब सरकार के लिए शर्मनाक है। इससे सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगता है। अमित विज ने कहा कि सिविल अस्पताल में महिला ने जब फर्श पर जन्म दिया तो यह सारा वाकया मौके पर मौजूद डॉक्टर व सेहत कर्मियों ने भी देखा होगा। महिला किस पीड़ा या दुखदायक समय से गुजरी होगी। इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि पंजाब की मान सरकार को तुरंत कड़ा एक्शन लेना चाहिए ताकि फिर से इस तरह की घटना घटित न हो।
Punjab | Woman gives birth on the hospital floor after allegedly being denied admission to labour room in Pathankot (29.09) pic.twitter.com/o1Ovbx5sG9
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।