Hindi News
›
Chandigarh
›
Waris Punjab De chief Amritpal Singh photos released by Police Amritpal wife and relatives are also on radar
{"_id":"641a6f36ac3077dbbe0c33c7","slug":"waris-punjab-de-chief-amritpal-singh-photos-released-by-police-amritpal-wife-and-relatives-are-also-on-radar-2023-03-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Amritpal Singh: मर्सिडीज से ब्रेजा, फिर बाइक, पुलिस को चकमा देकर यूं भागा था अमृतपाल; पत्नी किरणदीप और...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amritpal Singh: मर्सिडीज से ब्रेजा, फिर बाइक, पुलिस को चकमा देकर यूं भागा था अमृतपाल; पत्नी किरणदीप और...
अमर उजाला नेटवर्क, चंडीगढ़/जालंधर
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 22 Mar 2023 08:31 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल अब भी फरार है। पुलिस ने ब्रेजा गाड़ी मुहैया करवाने वाले चारों युवकों को पकड़ा है। बाइक सवार युवकों की तलाश जारी है। पुलिस ने अब तक 154 लोग गिरफ्तार किए हैं। पकड़े गए चारों युवकों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख खालिस्तान समर्थक अमृतपाल अब तक फरार है। 18 मार्च को जब पुलिस उसका पीछा कर रही थी, तो वह मौका पाकर अपनी मर्सिडीज कार छोड़ ब्रेजा में सवार हो गया था। इसके बाद जालंधर के गांव नंगल अंबिया गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर उसने पारंपरिक सिखी बाणा उतार कर हुलिया बदला था।
इसके बाद अपने तीन अन्य साथियों के साथ बाइक पर फरार हो गया। यह खुलासा पंजाब पुलिस के आईजी हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में किया। उन्होंने बताया कि ब्रेजा से उसे गुरुद्वारा साहिब पहुंचाने वाले चारों साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने ही पूछताछ में यह खुलासा किया है। काबू किए गए आरोपियों में मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना, गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी और गुरभेज सिंह उर्फ तेजा शामिल हैं। ब्रेजा से कुछ तलवारें, 315 बोर की राइफल व एक वॉकी टॉकी बरामद हुआ है। हालांकि, बाइक पर सवार युवकों को अभी तक पकड़ा नहीं गया है। इस मामले में अभी तक कुल 154 लोगों को गिरफ्तार किया जा जा चुका है।
पुलिस की आंखों धूल झोंकने के लिए ब्रेजा गाड़ी में हुआ सवार
पुलिस जांच में सामने आया है कि जब अमृतपाल को अहसास हो गया कि अब वह पूरी तरह से घिर चुका है। उसके बाद उसने संगठन के लोगों का प्रयोग शुरू किया था। अमृतपाल पहले तेज रफ्तार इसुजु गाड़ी में जा रहा था। इसके बाद उस गाड़ी को वहीं मौके पर छोड़कर दूसरी गाड़ी मर्सिडीज में सवार हो गया। इसी बीच उसने पुलिस की आंख में धूल डालने के लिए ब्रेजा गाड़ी पकड़ ली थी।
साथ ही नंगल अंबिया गुरुद्वारे में तय इंतजाम मिले। इसके बाद वहां से तीन अन्य साथियों के साथ फरार हो गया। अमृतपाल सिंह से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह टोल प्लाजा पर कार की अगली सीट पर दिखाई दे रहा है। अमृतपाल सिंह को एक टोल बूथ से सामने आई सुरक्षा फुटेज में कार में देखा जा सकता है।
गिरफ्तारी के लिए अरेस्ट वारंट
आईजी ने बताया कि जैसे ही अमृतपाल भागा था, उसके बाद पुलिस की टीमें उसके पीछे लग गई थीं। पुलिस को अंदेशा था कि यह दूसरे राज्य में जा सकता है। ऐसे में पुलिस की तरफ से आरोपी के अरेस्ट वारंट जारी करवाए गए थे, ताकि उसे काबू करते समय में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए। वहीं, अदालत ने साफ किया है कि इसे काबू करने के बाद अदालत में पेश किया जाए।
पुलिस ने जारी किए फोटो
पुलिस को संदेह है कि आरोपी बार-बार हुलिया बदल सकता है। ऐसे में पुलिस ने उसके सोशल मीडिया अकाउंट से लेकर विभिन्न स्रोतों से फोटोग्राफ एकत्रित किए हैं। इसमें अमृतपाल क्लीन शेव से लेकर विभिन्न रूपों में है। पुलिस ने इसे पंजाब के सभी थानों, सभी राज्यों की पुलिस व एयरपोर्ट पर भेजा है, ताकि कहीं भी आरोपी दिखे तो उसे आसानी से दबोचा जा सके। सीमा सुरक्षा बल और एसएसबी को भी अमृतपाल सिंह के फोटो भेज गए थे।
अमृतपाल की पत्नी और रिश्तेदार भी रडार पर
सूत्रों के मुताबिक पुलिस अब अमृतपाल के परिजनों की गतिविधियों व उनके बैंक खातों भी जांच कर रही है। इसमें उसकी पत्नी किरणदीप कौर भी शामिल है। अमृतपाल सिंह ने इसी साल फरवरी में उससे शादी की थी। किरणदीप वह यूके की रहने वाली है। एजेंसियां अब उसकी पत्नी का रिकॉर्ड खंगाल रही हैं, क्योंकि कुछ समय से यूके में खालिस्तानी गतिविधियां भी अधिक देखी गईं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।