चंडीगढ़। ओल्ड एयरपोर्ट लाइट प्वांइट पर एक ट्रक ने एक्टिवा सवार दंपती को टक्कर मार दी। इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतका के बेटे विकास नगर निवासी सुधांशु यादव की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान संगरूर के भवानीगढ़ निवासी भूपिंद्र सिंह के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में सुधांशु यादव ने बताया कि शुक्रवार को उनके पिता पुती लाल यादव व माता सुशीला एक्टिवा (सीएच-01बीएल-0547) पर किसी काम से गए थे। जैसे ही वह ओल्ड एयरपोर्ट लाइट प्वांइट के पास पहुंचे तो ट्रक (पीबी-13बीएल-9935) के चालक ने पीछे से उनके स्कूटर को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों पति-पत्नी एक्टिवा से सड़क पर गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दंपती को जीएमसीएच-32 पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने सुशीला यादव को मृत घोषित कर दिया जबकि उनके पति पुती लाल अभी उपचाराधीन हैं। पुलिस ने ट्रक चालक को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया।