Hindi News
›
Chandigarh
›
Proceedings begin on the last day of budget session in Haryana Vidhansabha
{"_id":"641a9ed8e4d8c6d42903ff42","slug":"proceedings-begin-on-the-last-day-of-budget-session-in-haryana-vidhansabha-2023-03-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: सदन में गूंजा पशु शल्य चिकित्सक भर्ती का मुद्दा, सीएम बोले- गलत प्रश्न के लिए एचपीएससी जिम्मेदार नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: सदन में गूंजा पशु शल्य चिकित्सक भर्ती का मुद्दा, सीएम बोले- गलत प्रश्न के लिए एचपीएससी जिम्मेदार नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Wed, 22 Mar 2023 03:54 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान ने नशे का मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने बढ़ते नशे पर लगाम लगाने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि नशे के कारोबार में नाबालिक युवा और युवतियां शामिल हैं और वह इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। नशे की वजह से युवा अपराध से जुड़ रहे हैं।
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जल संरक्षण का आह्वान किया। सभी से उन्होंने पानी बचाने की अपील की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पानी के उचित उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए सूक्ष्म सिंचाई अपनाने वाले किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। सभी को ओपन ट्यूबवेल कनेक्शन देना संभव नहीं, क्योंकि अधिकांश क्षेत्रों में पानी ज्यादा नीचे चला गया है।
नूंह में नशे का मुद्दा उठा
वहीं यमुनानगर से विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने स्थानीय मुद्दों को सदन में उठाया तो निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने जवाब दिया। सदन में दो विधेयक भी पेश होंगे। भाजपा विधायक लीलाराम ने सड़क का मुद्दा उठाया। फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान ने नशे का मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने बढ़ते नशे पर लगाम लगाने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि नशे के कारोबार में नाबालिक युवा और युवतियां शामिल हैं और वह इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। नशे की वजह से युवा अपराध से जुड़ रहे हैं। नूंह में नशा बढ़ रहा है और यह चिंता का विषय है। नूंह में एक भी नशामुक्ति केंद्र नहीं है। उन्होंने पूछा कि नूंह में नशे पर रोकथाम की खातिर सरकार ने क्या किया?
कैथल में फोरलेन सड़क बनाने की मांग
कैथल शहर में फोरलेन सड़क बनाने की मांग पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शहर में अंबाला रोड से तितरम रोड तक ट्रैफिक का सर्वे करवाया जाएगा। अगर वाहनों की संख्या नियम के तहत और जमीन उपलब्ध मिलेगी तो सरकार इस पर विचार करेगी। फरीदाबाद एनआईटी से विधायक नीरज शर्मा ने कई मुद्दे उठाए। उन्होंने पूछा कि कॉन्ट्रैक्ट लेबर बोर्ड कब तक बनेगा? इस पर राज्य मंत्री अनूप धानक ने जवाब दिया और कहा कि कोई समस्या है तो बताएं... हम उसे देखेंगे। डबवाली से कांग्रेस विधायक अमित सिहाग ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को शहीद का दर्जा देने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया जाए।
सदन में गूंजा पशु शल्य चिकित्सक भर्ती का मुद्दा
विधानसभा में पशु शल्य चिकित्सक भर्ती परीक्षा का मुद्दा गूंजा। इस पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पशु शल्य चिकित्सक भर्ती परीक्षा में गलत प्रश्नों के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) जिम्मेदार नहीं है। एचपीएससी एक स्वायत्त संस्था। आयोग को गलत प्रश्नों के लिए जिम्मेदार ठहराया नहीं जा सकता है। प्रश्न सेट करने वाले व्यक्ति या एजेंसी बाहर की होती है। पशु शल्य चिकित्सक की भर्ती विज्ञापन संख्या-41/2022 से संबंधित मामला पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। न्यायालय का जो भी निर्णय आएगा, वो मान्य होगा।
फसलों के मुद्दे पर हंगामा
विधानसभा में बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का मुद्दा उठा। इस पर जमकर हंगामा भी हुआ। कांग्रेस विधायकों और निर्दलीय बलराज कुंडू ने इस मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा। इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में जानकारी दी कि जलभराव के कारण खराब हुई करीब 23000 एकड़ फसल का मुआवजा दिया गया। उधर, नदियों के पानी पर हिमाचल प्रदेश सरकार के सेस लगाने के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव भी पारित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।