लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Police busted thieves gang in Abohar of Punjab

Punjab News: चोर गिरोह का भंड़ाफोड़, चोरी के 84 मोबाइल, 11 बाइक और चार साइकिल बरामद

संवाद न्यूज एजेंसी, अबोहर (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Sun, 29 Jan 2023 11:44 PM IST
सार

पुलिस ने हरविंद्र सिंह को काबू किया तो उसकी निशानदेही पर लोगों से झपटे गए 84 मोबाइल, विभिन्न कंपनियों के 9 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी और चार साइकिलें बरामद की हैं। हरविंद्र सिंह समेत सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

चोरों से बरामद बाइक व मोबाइल।
चोरों से बरामद बाइक व मोबाइल। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

अबोहर व आसपास क्षेत्रों में पिछले काफी समय से हो रही मोबाइलों की छीनाझपटी व बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए थाना नं. 2 की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। इसके तहत चोरी के आरोप में काबू किए गए चार चोरों से बड़ी मात्रा में चोरी के मोबाइल, मोटरसाइकिल और साइकिल बरामद की है। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।



रविवार को थाना नं. 2 में जानकारी देते हुए सुखविंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि 23 जनवरी को ठाकुर आबादी निवासी जुती बनाने वाले राजिंद्र कुमार पुत्र चिमन लाल की दुकान से हजारों रुपये की कीमती जुतियां चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने राजिंद्र कुमार के बयान पर किल्लियांवाली रोड़ निवासी आकाश पुत्र सुरेश कुमार, गौरव पुत्र राजिंद्र, हन्नी पुत्र संजय कुमार तथा करण पुत्र तुलगीराम के खिलाफ मामला दर्जकर चारों को काबू किया। 


बराड़ ने बताया कि इन चारों आरोपियों को अदालत में पेशकर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया और पूछताछ में इन चारों ने खुलासा किया कि वे शहर के विभिन्न स्थानों से मोबाइल झपटते हुए बाइक व साइकिल चोरी करके किल्लियांवाली रोड़ कंबोज मोहल्ला निवासी हरविंद्र सिंह उर्फ हैप्पी को बेचते थे।

पुलिस ने हरविंद्र सिंह को काबू किया तो उसकी निशानदेही पर लोगों से झपटे गए 84 मोबाइल, विभिन्न कंपनियों के 9 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी और चार साइकिलें बरामद की हैं। हरविंद्र सिंह समेत सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अन्य चोरियों का खुलासा हो सके। इस मौके पर थाना नं. 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, हवलदार राजकुमार भी मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;