लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   PM Narendra Modi will talk to village Kirmich Farmer Dhumman Singh in Mann ki Baat

Kurukshetra: किरमिच के किसान धुम्मन सिंह से मन की बात करेंगे पीएम मोदी, गांव में लगाई जाएगी एलईडी स्क्रीन

संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र (हरियाणा) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sat, 28 Jan 2023 11:54 AM IST
सार

पीएम मोदी देश भर के विभिन्न राज्यों के छह किसानों सहित 12 लोगों के साथ रविवार को मन की बात करेंगे। उनके साथ सीधा संवाद होने की भी उम्मीद है। इस दौरान गांव व आसपास के लोग भी प्रधानमंत्री के मन की बात सुनेंगे।

किसान धुम्मन सिंह
किसान धुम्मन सिंह - फोटो : फाइल

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गांव किरमिच के किसान धुम्मन सिंह के साथ मन की बात करेंगे। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। जैसे ही गांव के लोगों के बीच यह खबर पहुंची तो खुशी की लहर दौड़ गई।

 
पीएम मोदी देश भर के विभिन्न राज्यों के छह किसानों सहित 12 लोगों के साथ रविवार को मन की बात करेंगे। उनके साथ सीधा संवाद होने की भी उम्मीद है। इस दौरान गांव व आसपास के लोग भी प्रधानमंत्री के मन की बात सुनेंगे। इसके लिए गांव किरमिच में ही एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। धुम्मन सिंह किरमिच हरियाणा सरस्वती हैरिटेज बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं। पहले वे भाजपा के जिलाध्यक्ष भी रहे हैं। पढ़ाई के समय से ही वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं। किरमिच पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी रहे हैं।


राष्ट्रीय स्तर पर छाएगा गांव का नाम
गांव के लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के लिए गांव के बूथ नंबर 180 कालू पट्टी से धुम्मन सिंह का चयन हुआ है। इससे गांव व कुरुक्षेत्र जिला का नाम पूरे देश भर में रोशन होगा। उधर धुम्मन सिंह का कहना है कि यह उनके व पूरे गांव व जिला के लोगों के लिए गर्व की बात है। पूरे प्रदेश में उन्हें ही चयनित किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर गांव के लोगों में उत्साह बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;