लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Papalpreet mind to away Amritpal and khalistan supporter was in contact with family through WiFi system

Amritpal Case: अमृतपाल के 'गुरु' ने बनाया था ये प्लान, घर के Wi-fi से परिवार के संपर्क में था खालिस्तान समर्थक

अमर उजाला नेटवर्क, चंडीगढ़ Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 23 Mar 2023 10:06 AM IST
सार

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अमृतपाल सिंह को भगाने के पीछे 38 वर्षीय पापलप्रीत सिंह का दिमाग था। पापलप्रीत अमृतपाल सिंह का गुरु माना जाता है। मंगलवार को जारी सीसीटीवी फुटेज में जिस बाइक पर अमृतपाल बैठा दिख रहा है, उसे पापलप्रीत ही चला रहा था। वह आईएएसआई का करीबी रहा है।

Papalpreet mind to away Amritpal and khalistan supporter was in contact with family through WiFi system
Amritpal singh - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है। अभी तक उसका सुराग नहीं लगा। वहीं, अमृतपाल पंजाब पुलिस को चकमा देकर जिस बाइक से भागा था, उसे जालंधर से 45 किलोमीटर दूर दारापुर इलाके से बरामद कर लिया गया। यह लावारिस हालत में खड़ी मिली। 


पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। उधर, अमृतपाल के करीबियों की धड़पकड़ जारी है। लुधियाना में उसके चार और साथियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें हनी सिंगला, गुरनाम सिंह, सिमरनप्रीत सिंह और हरप्रीत सिंह शामिल हैं।


वहीं, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अमृतपाल सिंह को भगाने के पीछे 38 वर्षीय पापलप्रीत सिंह का दिमाग था। पापलप्रीत अमृतपाल सिंह का गुरु माना जाता है। मंगलवार को जारी सीसीटीवी फुटेज में जिस बाइक पर अमृतपाल बैठा दिख रहा है, उसे पापलप्रीत ही चला रहा था। वह आईएएसआई का करीबी रहा है। खालिस्तान संबंधी गतिविधियों को चलाने के लिए वह आईएसएआई से निर्देश भी लेता रहा है। 



पापलप्रीत की सलाह पर ही अमृतपाल ने एक कट्टरपंथी सिख उपदेशक से एक साधारण व्यक्ति के रूप में अपना वेश बदल लिया। यह जानकारी उन चार लोगों ने दी, जिन्हें पंजाब पुलिस ने मंगलवार को पकड़ा था। इन युवकों ने अमृतपाल को ब्रेजा गाड़ी से भगाने में मदद की थी। 

पुलिस के मुताबिक पापलप्रीत ने मनप्रीत सिंह और गुरदीप सिंह की मदद से अमृतपाल को जालंधर के नंगल अंबियन गांव के एक गुरुद्वारे में ले गया था, जहां उसने कपड़े और हुलिए को बदला। पापलप्रीत पर हत्या के प्रयास सहित कुछ आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। पुलिस ने पापलप्रीत की तस्वीरें पूरे पंजाब और पड़ोसी राज्यों में प्रसारित कर दी हैं।
 

श्री हरिमंदिर साहिब के आसपास बढ़ाई सुरक्षा, राजस्थान बॉर्डर पर भी नजर
अमृतपाल की धरपकड़ के लिए अमृतसर स्थित श्री हरिमंदिर साहिब परिसर के अंदर और बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सादे कपड़ों में करीब 250 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें काफी संख्या में महिला पुलिस कर्मचारी भी हैं। खुफिया विभाग के कर्मचारी भी नजर रखे हुए हैं। श्री हरिमंदिर साहिब जाने वाले रास्ते हेरिटेज स्ट्रीट में भी अर्ध सैनिक बल और पंजाब पुलिस जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। 

श्री हरिमंदिर साहिब की तरफ जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर परमिंदर सिंह भंडाल का कहना है कि शहर में भंडारी पुल, हाल बजार, पुतली घर, रंजीत एवेन्यू, मजीठा रोड, बटाला रोड और तरनतारन रोड पर भी स्पेशल नाके लगाए गए हैं। बुधवार यहां अमृतसर व तरनतारन जिले के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने दबिश भी दी। दूसरी तरफ राजस्थान से सटे फाजिल्का जिले के अबोहर में भी अंतरराज्यीय नाकों पर चौकसी और कड़ी कर दी गई है। राजस्थान के साथ लगते गुमजाल बॉर्डर पर पुलिस टीमें मुस्तैद हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: Khalistan Amritpal Singh News: अमृतपाल की यहां मिली आखिरी लोकेशन, पुलिस के पहुंचने से पहले ही हो गया फरार

घर में लगे वाइफाइ सिस्टम से परिवार के संपर्क में था अमृतपाल
अमृतपाल सिंह अपने घर में लगे वाइफाइ सिस्टम के जरिए ही परिवार के संपर्क में था। डीएसपी हरकृष्ण सिंह और डीएसपी परविंदर कौर ने घर की जांच की और वाइफाइ सिस्टम को जब्त कर लिया।

यह भी पढ़ें: Amritpal singh: युवाओं के दिमाग में जहर भर रहा था अमृतपाल; दो बार मीटिंग, फाइनल बातचीत से पहले बिगड़ गया खेल

पुलिस ने बंगलूरू की एक कंपनी से संपर्क कर पिछले छह महीने का डाटा रिकवर करने का आग्रह किया है। पुलिस को संदेह है कि अमृतपाल वाइफाइस सिस्टम के जरिए ही अपने परिवार के साथ लगातार संपर्क में है। पुलिस यह भी पता लगाएगी कि वह इसके जरिये किन-किन देशों में बातचीत करता था।


अमृतपाल अभी तक फरार है। उसे गिरफ्तार करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पंजाब पुलिस को अन्य राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों से पूरा सहयोग मिल रहा है। - सुखचैन सिंह गिल, आईजी (मुख्यालय), पंजाब पुलिस
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed