सुरक्षा एजेसियों ने दहशत फैलाने की बड़ी साजिश का पर्दाफाश कर दिया। देशभर में ISIS आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में एक युवक पकड़ा गया है, जिसके तार आतंकियों से जुड़े हुए हैं।लुधियाना पुलिस और काउंटर इंटेलीजेंस की टीम ने रविवार को काकोवाल रोड पर गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी को काबू किया है जो आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टे के साथ दो कारतूस भी बरामद किए हैं।
थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस ने पटियाला के रहने वाले मनजिंदर सिंह उर्फ निक्का के खिलाफ आर्म्स एक्ट और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम ने आरोपी निक्का को सोमवार को अदालत में पेश किया। जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
गौर हो कि चार दिन पहले दिल्ली और पांच अन्य राज्यों की पुलिस की टीमों ने संयुक्त अभियान चलाते हुए देश भर से आईएस के दस संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक संदिग्ध को जालंधर से भी पकड़ा गया था। उसके बाद ही जिला स्तर पर भी पुलिस ने आतंकवादी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई तेज की है।
निक्का आतंकी गतिविधियों में काफी समय से शामिल है। 2010 में पटियाला के आर्य समाज चौक और अंबाला में बम ब्लास्ट हुए थे। इसके बाद पुलिस ने निक्का और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया था। सभी के खिलाफ पटियाला की अदालत में केस चला था। अगस्त 2014 में अदालत ने सभी को बरी कर दिया था।
अपना ही एक अलग संगठन बनाना चाहता था निक्का
अभी तक पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान निक्का से यह पता चला है कि जेल से बाहर आने के बाद उसने फिर से आतंकी गतिविधियों पर काम करना शुरू कर दिया था। उसने अपना नेटवर्क बनाया था। निक्का अपना ही एक संगठन बनाना चाहता था। जिसके लिए वह कट्टरवादी सोच रखने वाले युवाओं को अपने साथ मिला रहा था।
इसके अलावा निक्का सोशल मीडिया पर भी काफी सतर्क था। वह सोशल मीडिया के जरिए भी अपने काम को अंजाम दे रहा था। पुलिस आरोपी निक्का से पूछताछ कर पता लगा रही है कि उसके साथ कौन कौन लोग जुड़े हुए है और उसका नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है।
आरोपी निक्का को जिला पुलिस और काउंटर इंटेलीजेंस ने मिलकर गिरफ्तार किया है। आरोपी को काउंटर इंटेलीजेंस के हवाले कर दिया है। अब काउंटर इंटेलीजेंस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
- संदीप शर्मा, एडीसीपी 4
सुरक्षा एजेसियों ने दहशत फैलाने की बड़ी साजिश का पर्दाफाश कर दिया। देशभर में ISIS आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में एक युवक पकड़ा गया है, जिसके तार आतंकियों से जुड़े हुए हैं।लुधियाना पुलिस और काउंटर इंटेलीजेंस की टीम ने रविवार को काकोवाल रोड पर गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी को काबू किया है जो आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टे के साथ दो कारतूस भी बरामद किए हैं।
थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस ने पटियाला के रहने वाले मनजिंदर सिंह उर्फ निक्का के खिलाफ आर्म्स एक्ट और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम ने आरोपी निक्का को सोमवार को अदालत में पेश किया। जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
गौर हो कि चार दिन पहले दिल्ली और पांच अन्य राज्यों की पुलिस की टीमों ने संयुक्त अभियान चलाते हुए देश भर से आईएस के दस संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक संदिग्ध को जालंधर से भी पकड़ा गया था। उसके बाद ही जिला स्तर पर भी पुलिस ने आतंकवादी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई तेज की है।