चंडीगढ़। कोरोना टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत 15 से 18 साल के बच्चों को टीका लगवाने के लिए और नौ दिन की मोहलत शेष है। क्योंकि 31 मार्च को स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध कोवैक्सीन की एक हजार खुराक एक्सपायर हो जाएंगी। इसके बाद टीके का अगला स्टॉक कब आए इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। उपलब्ध स्टॉक का उपयोग करने के लिए विभाग को पुनः काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। जीएमएसएच 16 के टीकाकरण केंद्र के कर्मचारी इस उम्र के लाभार्थियों को कॉल कर टीका लगवाने के लिए बुला रहे हैं। इसके बावजूद परिणाम निराशाजनक हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी विभाग को कोविशिल्ड की दो हजार खुराक को एक्सपायरी के पहले उपयोग करने का लक्ष्य दिया गया था। इसे विभाग ने बखूबी पूरा किया। इस बार भी प्रयास जारी है। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. मंजीत सिंह ने बताया कि पहली खुराक लगवाने वालों में विदेश की यात्रा करने वाले ज्यादातर लाभार्थी शामिल हैं। वहीं, दूसरी ओर बूस्टर खुराक लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉल कर बुलाने का निर्देश दिया गया है। डॉ. मंजीत ने बताया कि परीक्षा के कारण स्कूली छात्र टीका लगवाने से कतरा रहे थे लेकिन अब परीक्षाएं लगभग समाप्त हो चुकी हैं। ऐसे में उन्हें देर किए बिना स्टॉक समाप्त या एक्सपायर होने से पहले टीका लगवा लेना चाहिए।
कोविड टीकाकरण एक नजर में (15-18 साल का)
खुराक लाभार्थी
पहली खुराक - 104.44 प्रतिशत
दूसरी खुराक- 76.97 प्रतिशत
बूस्टर डोज- 2.35 प्रतिशत
कोरोना की मौजूदा स्थिति
संक्रमण दर- 2.16 प्रतिशत
सक्रिय मरीज- 21
अब तक हुई मौतें- 1182