लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mastermind of Gang duping women of gold ornaments caught in Jind, confessed to 58 incidents

Jind: महिलाओं को झांसे में लेकर सोने के गहने ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड काबू, 58 वारदात कबूली

संवाद न्यूज एजेंसी, जींद Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 26 Jan 2023 04:10 PM IST
सार

आरोपी के गिरोह में एक नाबालिग बच्चा व एक महिला शामिल होती है। गिरोह बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या सार्वजनिक जगह पर अकेली महिला सवारी को टारगेट करते हैं जो सोने के गहने पहने होती है। गिरोह का नाबालिग लड़का महिला के पास किसी शहर जाने के लिए पता पूछने के बहाने जाता है।

ठग गिरोह का मास्टरमाइंड पुलिस गिरफ्त में।
ठग गिरोह का मास्टरमाइंड पुलिस गिरफ्त में। - फोटो : संवाद

विस्तार

सीआईए नरवाना और एसएचओ सिटी नरवाना की टीम ने महिलाओं को अकेला देखकर कीमती सामान का झांसा देकर सोने के गहने ठगने वाले गिरोह के मास्टर माइंड को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजू उर्फ निक्किया पुत्र धन्नाराम उर्फ धनिया उर्फ बेलदा वासी धांनसा जिला जालौर राजस्थान हाल मकान नंबर 122, ए ब्लॉक गली नंबर 3, सुल्तानपुरी दिल्ली के रूप में हुई है l             


        
सीआईए नरवाना की एक टीम मुख्य सिपाही हरदीप सिंह के नेतृत्व में बराये गस्त ड्यूटी हरियल चौक नरवाना पर मौजूद थे की सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि जयराम हॉस्पिटल नरवाना के नजदीक एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है जो अवैध असला लिए हुए है। सीआईए टीम ने तुरंत जयराम हॉस्पिटल के नजदीक रेड करके पुलिया के ऊपर खड़े व्यक्ति को काबू करके तलाशी ली तो आरोपी से एक नाजायज असला 12 बोर व एक कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके एसएचओ सिटी नरवाना व सीआईए टीम ने गहनता से पूछताछ की। आरोपी ने कबूल किया कि वह महिलाओं के साथ ठगी करके उनके सोने के जेवरात ठगने का काम करता है । 


ठगी का तरीका
आरोपी के गिरोह में एक नाबालिग बच्चा व एक महिला शामिल होती है। गिरोह बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या सार्वजनिक जगह पर अकेली महिला सवारी को टारगेट करते हैं जो सोने के गहने पहने होती है। गिरोह का नाबालिग लड़का महिला के पास किसी शहर जाने के लिए पता पूछने के बहाने जाता है। इतने में गिरोह का मुखिया भी उनके पास पहुंच जाता है और खुद को सवारी दर्शाता है। नाबालिग बच्चा कहता है कि वह अपने मालिक के पास नौकर का काम करता था, उसका मालिक बहुत क्रूर था उसे मारता पीटता है और तनख्वाह नहीं देता था इसलिए वह मालिक के घर से उसकी अलमारी से एक थैला उठाकर लाया है इसमें कोई कीमती सामान है। मैने अभी खोलकर नहीं देखा है इसमें क्या है। मेरे पास किराया खत्म हो गया है आप मेरा कीमती सामान रख लो और मुझे 5/7 हजार रुपये दे दो। गिरोह का मुखिया थैला बच्चे से ले लेता है और महिला को झांसा देता है कि थैले में नोटों की कई गड्डियां है हम दोनों आपस में बांट लेंगे इसको 5/7 हजार रुपये दे देते हैं आप लोकल हो घर से पैसे ले आओ। छोटा बच्चा कहता है कि मुझे तुम पर विश्वास नहीं है तुम मेरा थैला ले गए तो वापस नहीं आओगे। तुम ऐसा करो इस महिला का कोई सोने का आभूषण मेरे पास रख दो जब तुम 5000 ले आओगे तब अपना आभूषण वापस ले लेना। महिला झांसे में आ जाती है और अपना सोने का आभूषण उनको देकर थैला लेकर पैसे लेने के लिए चली जाती है इतने में दोनों ठग सोने के आभूषण लेकर मौका से भाग जाते हैं। थैला के अंदर नोटों की नकली गड्डियां होती हैं। गड्डी के ऊपर व नीचे एक एक नोट असली व बीच में कागज के टुकड़े होते हैं ।

ये वारदात की कबूल 
1. करीब 10 दिन पहले जाखल में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व मेन बाजार के नजदीक तीन अलग-अलग महिलाओं से सोने के जेवरात ठगे थे।
2. करीब 5 दिन पहले जींद में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व नहर के नजदीक 3 अलग अलग महिलाओं से सोने के जेवरात ठगे थे।
3. करीब 1 माह पहले सिरसा व डबवाली में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व शापिंग मार्किट के नजदीक 5 अलग अलग महिलाओं से सोने के जेवरात ठगे थे।
4. करीब 5/6 माह पहले रोहतक में बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के नजदीक 4 अलग अलग महिलाओं से सोने के जेवरात ठगे थे।
5. करीब 6 माह पहले बहादुरगढ़ में बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के नजदीक 4 अलग अलग महिलाओं से सोने के जेवरात ठगे थे।
6. करीब 4 साल पहले अंबाला में बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के नजदीक 3 अलग अलग महिलाओं से सोने के जेवरात ठगे थे।
7. करीब 4 साल पहले सोनीपत, कुरुक्षेत्र व पानीपत में बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के नजदीक 10 अलग अलग महिलाओं से सोने के जेवरात ठगे थे।
8. करीब 6/7 माह पहले  बिहार के पटना में पटना जंक्शन, पटना साहिब गुरुद्वारा व मैन बाजार के नजदीक 10 अलग अलग महिलाओं से सोने के जेवर ठगे थे।
9. करीब 6/7 साल पहले पंजाब के लुधियाना, अमृतसर व जालंधर में बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के नजदीक 8/9 अलग अलग महिलाओं से सोने के जेवरात ठगे थे।
10. करीब 5 साल पहले उतर प्रदेश के हाथरस व अलीगढ़ में बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के नजदीक 8 अलग अलग महिलाओं से सोने के जेवरात ठगे थे।


आरोपी को आज कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल करके गहनता से पूछताछ की जाएगी । पूछताछ में अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है ।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;