आपने अगर ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ फिल्म देखी है तो आपको यह पता होगा कि किस तरह डॉक्टर की डिग्री लेने के लिए फिल्म में अभिनेता संजय दत्त ने चीटिंग की थी। यहां तो कहानी उलट है। बर्तन मांजने वाली नौकरानी ने कोठी मालिक के बेटी की डिग्री चुराकर उस पर अपनी फोटो लगाकर एक निजी अस्पताल में डॉक्टर बन गई।
भांडा तब फूटा जब फर्जी डॉक्टर की असली मालकिन इलाज के लिए उसी अस्पताल में दाखिल हुई और उसके इलाज व देखभाल के लिए इत्तफाक से उसी नौकरानी को बतौर डॉक्टर ड्यूटी लगी जो कि 19 जनवरी 2018 को उनकी कोठी पर काम छोड़कर जा चुकी थी। थाना सदर पुलिस में शिकायत के बाद सारा मामला सामने आ गया। पुलिस फर्जी महिला ड़क्टर को गिरफ्तार करके पूछताछ में जुट गई है।
एडीसीपी लखबीर सिंह के अनुसार नगर निगम में बतौर एक्सईएन तिलकराज जस्सन के घर में मंदीप कौर उर्फ मनु बर्तन मांजने का काम करती है। उनकी बेटी रेणुका जस्सन ने बीएससी की है और एमबीबीएस। मंदीप कौर ने 19 जनवरी 2018 को छुट्टी लेते हुए कहा था कि उसे जरूरी काम है। उसके बाद वग घर नहीं लौटी।
तिलकराज की पत्नी को दो दिन पहले तबियत खराब हुई तो उन्हें आकाशदीप अस्पताल में दाखिल कराया गया। उनके इलाज के लिए जब डॉक्टर रेणुका जस्सन पहुंची तो चेहरा देखते वह पहचान गई कि यह तो उनकी काम वाली है। उन्हें यह बात से दंग कर गई कि उसकी नौकरानी को अस्पताल में उसकी बेटी रेणुका जस्सन के नाम से पुकारा जा रहा था।
उधर, जब उनकी बेटी 24 घंटे पहले अमेरिका से लौटी तो उसने बताया कि उसकी पढ़ाई व डॉक्टरी के सारे सर्टिफिकेट कोठी से चोरी हो गए हैं। इसी बात पर शक जब मंदीप कौर पर गया तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में ही मंदीप कौर ने मान लिया है कि उसने सर्टिफकेट चोरी करके धोखे से नौकरी हासिल की थी।
अस्पताल की कार्यशैली पर सवालिया निशान
एडीसीपी वन लखबीर सिंह ने बताया मामले में पुलिस जांच कर रही है। अगर आरोपी डॉक्टर बनकर नौकरी कर रही थी तो क्या अस्पताल वालों ने उसकी डिग्री चेक नहीं की। यही नहीं अस्पताल के प्रबंधकों को यह जानकारी नहीं थी कि कोठी में नौकरानी का काम करने वाली कैसे दवाइयों के नाम अंग्रेजी में पढ़ लेती है या फिर कैसे वह मरीजों को इलाज करती है।
आरोपी का पुरुष मित्र है मास्टर माइंड
आरोपी मंदीप कौर उर्फ मनु गांव नागकलां की रहने वाली है। पुलिस जांच में पता चला है कि सारी प्लानिंग में आरोपी युवती के पुरुष मित्र सूरज कल्याण का दिमाग है। पुलिस पूछताछ के लिए सूरज कल्याण निवासी नागकलां को हिरासत में लेने के लिए छापामारी कर रही है।
आपने अगर ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ फिल्म देखी है तो आपको यह पता होगा कि किस तरह डॉक्टर की डिग्री लेने के लिए फिल्म में अभिनेता संजय दत्त ने चीटिंग की थी। यहां तो कहानी उलट है। बर्तन मांजने वाली नौकरानी ने कोठी मालिक के बेटी की डिग्री चुराकर उस पर अपनी फोटो लगाकर एक निजी अस्पताल में डॉक्टर बन गई।
भांडा तब फूटा जब फर्जी डॉक्टर की असली मालकिन इलाज के लिए उसी अस्पताल में दाखिल हुई और उसके इलाज व देखभाल के लिए इत्तफाक से उसी नौकरानी को बतौर डॉक्टर ड्यूटी लगी जो कि 19 जनवरी 2018 को उनकी कोठी पर काम छोड़कर जा चुकी थी। थाना सदर पुलिस में शिकायत के बाद सारा मामला सामने आ गया। पुलिस फर्जी महिला ड़क्टर को गिरफ्तार करके पूछताछ में जुट गई है।
एडीसीपी लखबीर सिंह के अनुसार नगर निगम में बतौर एक्सईएन तिलकराज जस्सन के घर में मंदीप कौर उर्फ मनु बर्तन मांजने का काम करती है। उनकी बेटी रेणुका जस्सन ने बीएससी की है और एमबीबीएस। मंदीप कौर ने 19 जनवरी 2018 को छुट्टी लेते हुए कहा था कि उसे जरूरी काम है। उसके बाद वग घर नहीं लौटी।
आरोपी का पुरुष मित्र है मास्टर माइंड
Amritsar News
- फोटो : अमर उजाला
तिलकराज की पत्नी को दो दिन पहले तबियत खराब हुई तो उन्हें आकाशदीप अस्पताल में दाखिल कराया गया। उनके इलाज के लिए जब डॉक्टर रेणुका जस्सन पहुंची तो चेहरा देखते वह पहचान गई कि यह तो उनकी काम वाली है। उन्हें यह बात से दंग कर गई कि उसकी नौकरानी को अस्पताल में उसकी बेटी रेणुका जस्सन के नाम से पुकारा जा रहा था।
उधर, जब उनकी बेटी 24 घंटे पहले अमेरिका से लौटी तो उसने बताया कि उसकी पढ़ाई व डॉक्टरी के सारे सर्टिफिकेट कोठी से चोरी हो गए हैं। इसी बात पर शक जब मंदीप कौर पर गया तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में ही मंदीप कौर ने मान लिया है कि उसने सर्टिफकेट चोरी करके धोखे से नौकरी हासिल की थी।
अस्पताल की कार्यशैली पर सवालिया निशान
एडीसीपी वन लखबीर सिंह ने बताया मामले में पुलिस जांच कर रही है। अगर आरोपी डॉक्टर बनकर नौकरी कर रही थी तो क्या अस्पताल वालों ने उसकी डिग्री चेक नहीं की। यही नहीं अस्पताल के प्रबंधकों को यह जानकारी नहीं थी कि कोठी में नौकरानी का काम करने वाली कैसे दवाइयों के नाम अंग्रेजी में पढ़ लेती है या फिर कैसे वह मरीजों को इलाज करती है।
आरोपी का पुरुष मित्र है मास्टर माइंड
आरोपी मंदीप कौर उर्फ मनु गांव नागकलां की रहने वाली है। पुलिस जांच में पता चला है कि सारी प्लानिंग में आरोपी युवती के पुरुष मित्र सूरज कल्याण का दिमाग है। पुलिस पूछताछ के लिए सूरज कल्याण निवासी नागकलां को हिरासत में लेने के लिए छापामारी कर रही है।