लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Kiratpur Sahib Toll plaza closed cm bhgawant mann news update

Punjab: श्री आनंदपुर साहिब-ऊना रोड पर बना टोल प्लाजा फ्री, सीएम मान बोले-लोगों के पैसे की लूट बर्दाश्त नहीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sat, 01 Apr 2023 12:59 PM IST
सार

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कीरतपुर साहिब में श्री आनंदपुर साहिब-ऊना रोड पर बने टोल प्लाजा को लोगों के लिए फ्री कर दिया। इस दौरान सीएम ने कहा कि हम लोगों के पैसे की लूट बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Kiratpur Sahib Toll plaza closed cm bhgawant mann news update
सीएम भगवंत मान ने कीरतपुर टोल प्लाजा को करवाया फ्री। - फोटो : twitter @BhagwantMann

विस्तार

ऊना-चंडीगढ़ मार्ग पर कीरतपुर साहिब के समीप गांव नकिया पर लगे टोल प्लाजा के कार्यकाल का समय समाप्त होने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने खुद पहुंचकर रस्मी तौर पर टोल प्लाजा को बंद करने का एलान किया। उन्होंने कहा कि इससे लोगों की जेब पर पड़ रहे भारी भरकम बोझ को हटा दिया गया है। शनिवार को टोल प्लाजा पर मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले प्रशासन के अधिकारियों द्वारा स्वागत की तैयारी पूरी कर ली गई थी।


सुबह करीब 10 बजे टोल प्लाजा पर सीएम मान पहुंचे और उन्होंने रस्मी तौर पर बटन दबाकर टोल प्लाजा के बैरिकेड को उठाया। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस, विधायक दिनेश चड्ढा, विधायक चरणजीत सिंह चन्नी मौजूद थे। टोल प्लाजा का बटन दबाने के बाद सीएम भगवंत मान ने कहा कि पिछली सरकारों ने लोगों को जमकर लूटा है अपने फायदे के लिए इस टोल प्लाजा के समय में बढ़ोतरी करते हुए मिलीभगत के साथ आम जनता का कचूमर निकाला है।


इस टोल प्लाजा के बंद होने से लगभग 1 दिन के 10 लाख रुपये का बोझ जनता के सिर से हटेगा और प्रसिद्ध शक्तिपीठ नैना देवी माता व तख्त श्री केसगढ़ साहिब अन्य धार्मिक स्थलों पर नतमस्तक होने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस टोल प्लाजा के कागजात की जांच पड़ताल करने के बाद सामने आया है कि इस कंपनी ने कई बार काम करने के लिए निर्धारित समय से लेट किया है जिसके तहत उनको लगभग 67 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। 

मान ने कहा कि 2007 में इस टोल प्लाजा को लगाया गया था। उस दौरान अकाली भाजपा की सरकार सत्ता में थी जबकि दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने पर भी इसके समय में बढ़ोतरी की गई। उनके पास भी समय बढ़ाने के लिए रोहन एंड राजदीप कंपनी ने पेशकश की थी लेकिन उन्होंने साफ इन्कार कर दिया क्योंकि उन्होंने वादा किया था कि पंजाब में कोई टोल प्लाजा नहीं लगेगा। करीब आठ टोल प्लाजा को बंद करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब हम नई गाड़ी लेते हैं उसमें रोड टैक्स वगैरह शामिल होता है तो फिर दोबारा से टैक्स लेने की क्या जरूरत है। इस दौरान उन्होंने एलान किया कि जिन किसानों का कुदरती आफत में नुकसान हुआ है उनको उनका बनता हुआ मुआवजा मिलेगा। लोगों से किए गए किसी वादे को अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा।

सीएम मान ने कहा कि श्री आनंदपुर शहर क्षेत्र को टूरिज्म के तौर पर प्रफुल्लित किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने चेन्नई की एक बड़ी कंपनी से बात की है। क्षेत्र को फिल्म सिटी का तोहफा भी दिया जाएगा। लगभग पूरे पंजाब में सभी सड़कों को नवीनीकरण करने के लिए अलग से बजट पेश किया गया है। पूरे पंजाब की सारी सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। कहा कि आज वह टोल प्लाजा के विषय पर ही बात करेंगे जबकि अमृतपल तथा उनके बच्चों को दी जा रही धमकियों के बारे में बात करने से मना कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed