लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   India will export millets and Ragi to foreign countries

Chandigarh: विदेशों तक महकेगी भारत के सुपर फूड रागी और बाजरे की खूशबू, G-20 में आए मेहमानों को भाया स्वाद

शशिभूषण पुरोहित, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 31 Mar 2023 04:53 PM IST
सार

मोटे अनाज की गुणवत्ता और उत्पादन में भारत शीर्ष पर है। जी-20 की बैठक में विदेशों से पहुंचे सदस्य देशों के प्रतिनिधियों को खास तौर पर मिलेट से बने व्यंजन परोसे गए। साथ ही इसके फायदों पर एक विशेष सत्र भी रखा गया, जिसमें विदेशी प्रतिनिधियों ने भरतीय मिलेट की सराहना की है।

India will export millets and Ragi to foreign countries
रागी

विस्तार

दादी और नानी के जमाने का भारतीय सुपर फूड अब विदेशों में भी धमाल मचाएगा। भारत में पैदा होने वाले रागी और बाजरे जैसे मिलेट यानि मोटे अनाज की खूशबू अब सात समंदर पार तक महकेगी। हालांकि देश से मोटे अनाज का निर्यात पिछले कुछ सालों से किया जा रहा है, लेकिन 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में मनाए जाने के बाद भारत ने इस पर और ध्यान केंद्रित किया है।



चंडीगढ़ में जी-20 देशों के प्रतिनिधियों के सम्मेलन में मिलेट को लेकर आयोजित विशेष सत्र में कई देशों ने भारत में पैदा होने वाले इस सुपर फूड को न केवल सराहा है, बल्कि इसकी मांग भी की है। इससे उत्साहित भारत ने इसके उत्पादन का लक्ष्य बढ़ाने की तैयारी की है। भारत सरकार कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रवीण सैम्यूल ने बताया कि अभी तक भारत में 18 मिलियन टन मिलेट का उत्पादन हो रहा है। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2021-22 में भारत से 64.28 मिलियन यूएस डॉलर मूल्य का 1,59,332 मीट्रिक टन मोटा अनाज निर्यात किया गया। इस वर्ष इस लक्ष्य को और बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।


यह भी पढ़ें : Raghav Parineeti Marriage: पंजाब के सांसद के घर जल्द बजेगी शहनाई, इस सिंगर ने दी मुबारकबाद

उन्होंने बताया कि मोटे अनाज की गुणवत्ता और उत्पादन में भारत शीर्ष पर है। जी-20 की बैठक में विदेशों से पहुंचे सदस्य देशों के प्रतिनिधियों को खास तौर पर मिलेट से बने व्यंजन परोसे गए। साथ ही इसके फायदों पर एक विशेष सत्र भी रखा गया, जिसमें विदेशी प्रतिनिधियों ने भरतीय मिलेट की सराहना की है। उम्मीद है कि इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स-2023 में भारत मोटे अनाज के उत्पादन और निर्यात में अहम भूमिका निभाएगा।

पीएम मोदी के मन की बात में मोटे अनाज के लाभ
पीएम नरेंद्र मोदी के विशेष कार्यक्रम मन की बात में मोटे अनाज के लाभ को लेकर प्रकाशित विशेष बुकलेट का भी जी-20 की बैठक में वितरण किया गया। 2023-इंटनरेनशल ईयर ऑफ मिलेट्स के कवर पेज वाली इस पुस्तक में मोेटे अनाज के तीन विशेष लेख मिलेट : इंडियाज हंबल सुपर फूड, मिलेट भाकरी अ डे, कीप्स डलनेस अवे और मिलेट्स: गुड फॉर एनवायरनमेंट एंड हेल्थ शामिल किए गए हैं। चंडीगढ़ में चल रही जी-20 समिट में सदस्य देशों के प्रतिनिधियों को सह साहित्य उपलब्ध कराया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed