विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   If you are traveling late night in a cab, do not forget to share the ride with your loved ones: Rupali

देर रात कैब में कर रही हैं सफर तो अपनों को राइड शेयर करना न भूलें : रूपाली

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Sun, 28 May 2023 01:59 AM IST
If you are traveling late night in a cab, do not forget to share the ride with your loved ones: Rupali
चंडीगढ़। अगर आप देर रात कैब का सफर कर रही हैं तो राइड शेयर करना मत भूलिए। इसके माध्यम से आप किसी अपने को पल-पल के सफर की जानकारी बिना कुछ बोले ही पहुंचा सकती हैं। ऐसा कर आप किसी अनहोनी से तो बचेंगी ही साथ ही अगर कोई दुर्घटना हो भी गई तो आपके अपनों तक आपकी लोकेशन आसानी से पहुंच जाएगी। यह जानकारी एक कैब कंपनी की सह संचालिका रूपाली ने दी। रूपाली ने बताया कि कैब की सुविधा मौजूदा स्थिति को देखते हुए सफर को आसान बनाने के लिए दी जा रही है, लेकिन कुछ लोग इसका गलत उपयोग भी कर रहे हैं। ऐसे में महिलाओं और लड़कियों को खासतौर पर सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि अगर कहीं जाना पहले से तय हो तो तत्काल बुकिंग की बजाय प्री बुकिंग को तवज्जो दें। रूपाली का कहना है कि बचाव के लिए हमारा मोबाइल ही सबसे बड़ा हथियार है, लेकिन इस हथियार के उपयोग का तरीका जानना अहम है।


देर रात में कैब करते समय इन बातों का रखें ध्यान
- अपनी कैब सर्विस को मौके पर बुलाने के बजाय प्री-बुक करें।
- कैब विवरण, चालक का नाम और आगमन के अनुमानित समय सहित अपनी यात्रा के बारे में किसी विश्वसनीय मित्र या परिवार के सदस्य को सूचित करें।

- ड्राइवर की पहचान की जांच करें और कैब सेवा द्वारा प्रदान की गई जानकारी से उसका मिलान करें। सुनिश्चित करें कि वाहन की लाइसेंस प्लेट प्रदान की गई लाइसेंस प्लेट से मेल खाती है।


- अगर कुछ गलत या असहज महसूस होता है तो देर किए बिना बुकिंग रद्द कर दें।

- हमेशा कैब की पिछली सीट चुनें। यह पर्सनल स्पेस देने के साथ ही आवश्यक हो तो बाहर निकलने का बेहतर अवसर प्रदान करता है।

- स्थलों, सड़क के संकेतों और ड्राइवर के किसी भी असामान्य व्यवहार को देखते हुए पूरी राइड के दौरान सतर्क रहें।

- सुनिश्चित करें कि कॉल करने या जरूरत पड़ने पर सुरक्षा एप का उपयोग करने के लिए आपके मोबाइल फोन में पर्याप्त बैटरी लाइफ है।

- नए कैस सर्विस की बजाय प्रसिद्ध और विश्वसनीय कैब सेवाओं का विकल्प चुनें।

सुरक्षित रहना है तो ऐसा न करें
- व्यक्तिगत विवरण, जैसे आपका पूरा नाम, पता या संपर्क जानकारी, ड्राइवर या साथी यात्रियों के साथ साझा करने से बचें।
- ड्राइवर के साथ निजी मामलों पर चर्चा करने से बचें।

- मूल्यवान सामान जैसे गहने, महंगे इलेक्ट्रॉनिक्स या बड़ी मात्रा में नकदी को छुपाकर और नजरों से दूर रखें।

- अपने आसपास के बारे में जागरूक रहने के लिए सतर्क रहें और राइड के दौरान सोने से बचें।

- सुनिश्चित करें कि चालक बताए गए रास्ते पर ही जाए। यदि वे बिना किसी वैध कारण के वैकल्पिक मार्ग लेने पर जोर देते हैं तो सतर्क हो जाएं।

- यदि सफर के दौरान किसी भी समय असहज या असुरक्षित महसूस करते हैं तो ड्राइवर को रुकने के लिए कहें या आवश्यक हो तो अधिकारियों को भी कॉल करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें