पंचकूला हिंसा की आरोपी व डेरामुखी गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत वीरवार को सुनारिया जेल में मुलाकात कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, हनीप्रीत की गुरमीत राम रहीम से मुलाकात में आड़े आने वाली कानूनी अड़चनों को दूर कर लिया गया है।
हनीप्रीत के अंबाला जेल से जमानत पर बाहर आने के 8 दिन बाद बुधवार को दो वकीलों गुरदास और हरीश ने गुरमीत राम रहीम से सुनारिया जेल में मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने जेल प्रशासन को हनीप्रीत की गुरमीत से मुलाकात के लिए आवेदन किया, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
बता दें कि 6 नवंबर को जमानत मिलने और अंबाला जेल से रिहा होने के बाद से हनीप्रीत सिरसा डेरे में रह रही है। इस दौरान वह डेरे में होने वाली नाम चर्चा में भाग लेती रही है। मंगलवार को मनाए गए डेरे के संस्थापक शाह मस्ताना के जन्मदिन के कार्यक्रम में वह गुरमीत राम रहीम के परिवार के साथ देखी गई थी।
वहीं, हनीप्रीत के रिहा होने के बाद से ही उसकी गुरमीत से मुलाकात के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन नियमानुसार उसकी मुलाकात नहीं हो सकती थी। जेल में राम रहीम से मुलाकात करने वालों में राम रहीम के परिवार वालों के 10 लोगों का ही नाम है। इसमें हनीप्रीत का नाम नहीं था। सूत्रों का कहना है कि अब यह अड़चन दूर कर दी गई है। जेल मैनुअल के अनुसार हनीप्रीत वीरवार या सोमवार को राम रहीम से 20 मिनट तक मुलाकात कर सकती है।
आज सुनारिया जेल के दौरे पर एडीजी
एडीजी कुलदीप सिहाग वीरवार को सुनारिया जेल का दौरा करने आ रहे हैं। माना जा रहा है कि एडीजी का दौरा हनीप्रीत की राम रहीम से संभावित मुलाकात के संबंध में ही है। हालांकि, जेल प्रशासन इस मामले को गोपनीय रख रहा है। बताया जा रहा है कि एडीजी जेल की सुरक्षा व अन्य बिंदुओं का निरीक्षण करने आ रहे हैं। पुलिस इस दौरान सुरक्षा में कोई चूक नहीं चाहती है। ऐसे में पूरे सिस्टम पर नजर है
पंचकूला हिंसा की आरोपी व डेरामुखी गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत वीरवार को सुनारिया जेल में मुलाकात कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, हनीप्रीत की गुरमीत राम रहीम से मुलाकात में आड़े आने वाली कानूनी अड़चनों को दूर कर लिया गया है।
हनीप्रीत के अंबाला जेल से जमानत पर बाहर आने के 8 दिन बाद बुधवार को दो वकीलों गुरदास और हरीश ने गुरमीत राम रहीम से सुनारिया जेल में मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने जेल प्रशासन को हनीप्रीत की गुरमीत से मुलाकात के लिए आवेदन किया, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
बता दें कि 6 नवंबर को जमानत मिलने और अंबाला जेल से रिहा होने के बाद से हनीप्रीत सिरसा डेरे में रह रही है। इस दौरान वह डेरे में होने वाली नाम चर्चा में भाग लेती रही है। मंगलवार को मनाए गए डेरे के संस्थापक शाह मस्ताना के जन्मदिन के कार्यक्रम में वह गुरमीत राम रहीम के परिवार के साथ देखी गई थी।
वहीं, हनीप्रीत के रिहा होने के बाद से ही उसकी गुरमीत से मुलाकात के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन नियमानुसार उसकी मुलाकात नहीं हो सकती थी। जेल में राम रहीम से मुलाकात करने वालों में राम रहीम के परिवार वालों के 10 लोगों का ही नाम है। इसमें हनीप्रीत का नाम नहीं था। सूत्रों का कहना है कि अब यह अड़चन दूर कर दी गई है। जेल मैनुअल के अनुसार हनीप्रीत वीरवार या सोमवार को राम रहीम से 20 मिनट तक मुलाकात कर सकती है।
आज सुनारिया जेल के दौरे पर एडीजी
एडीजी कुलदीप सिहाग वीरवार को सुनारिया जेल का दौरा करने आ रहे हैं। माना जा रहा है कि एडीजी का दौरा हनीप्रीत की राम रहीम से संभावित मुलाकात के संबंध में ही है। हालांकि, जेल प्रशासन इस मामले को गोपनीय रख रहा है। बताया जा रहा है कि एडीजी जेल की सुरक्षा व अन्य बिंदुओं का निरीक्षण करने आ रहे हैं। पुलिस इस दौरान सुरक्षा में कोई चूक नहीं चाहती है। ऐसे में पूरे सिस्टम पर नजर है