लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   High Court issues notice to Ministry of External Affairs on Daler Mehndi petition

Punjab: दलेर मेहंदी की याचिका पर हाईकोर्ट ने विदेश मंत्रालय को जारी किया नोटिस, जवाब दाखिल करने का आदेश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Tue, 31 Jan 2023 01:19 AM IST
सार

मानव तस्करी के आरोप में गत वर्ष दलेर सिंह मेहंदी को तीन साल की सजा सुनाई गई थी। हाईकोर्ट ने सितंबर 2022 में सजा को निलंबित करते हुए उन्हें जमानत दे दी थी। अब दलेर मेहंदी ने अपने पासपोर्ट को रिन्यू करने की मांग की है। याचिका पर हाईकोर्ट ने विदेश मंत्रालय सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।

मशहूर पंजाबी गायक दलेर सिंह मेहंदी।
मशहूर पंजाबी गायक दलेर सिंह मेहंदी। - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मशहूर पंजाबी गायक दलेर सिंह मेहंदी ने अपने पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए गुहार लगाई है। याचिका पर हाईकोर्ट ने विदेश मंत्रालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिका में दलेर मेहंदी ने हाईकोर्ट को बताया कि उन्हें विदेश में आयोजित होने जा रहे एक कार्यक्रम में शामिल होना है। उनके पासपोर्ट की वैधता केवल 16 मार्च तक है और इसके नवीनीकरण के लिए स्थानीय पासपोर्ट कार्यालय में आवेदन किया है और इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है। 



याची ने हाईकोर्ट से अपील की है कि उसके पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए आदेश जारी किया जाए। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि उनकी अर्जी केंद्रीय विदेश मंत्रालय/दिल्ली के रीजनल पासपोर्ट अधिकारी के पास लंबित है और याचिका में उन्हें पक्ष नहीं बनाया गया है इसलिए पहले इस याचिका में उन्हें पक्ष बनाया जाए। इस पर दलेर मेहंदी के वकील ने कुछ समय मांगा और हाईकोर्ट ने उन्हें दो सप्ताह का समय दिया था। सोमवार को हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए केंद्रीय विदेश मंत्रालय को नोटिस जारी कर दो फरवरी तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।


मानव तस्करी के आरोप में गत वर्ष दलेर सिंह मेहंदी को तीन साल की सजा सुनाई गई थी। हाईकोर्ट ने सितंबर 2022 में सजा को निलंबित करते हुए उन्हें जमानत दे दी थी। अब दलेर मेहंदी ने अपने पासपोर्ट को रिन्यू करने की मांग की है। याचिका पर हाईकोर्ट ने विदेश मंत्रालय सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;