चंडीगढ़। जी-20 की दूसरी बैठक को देखते हुए शहर में विभिन्न रास्तों और चौक पर विदेशी प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए ''स्वागतम'' के बैनर लग गए हैं। सोमवार को मंत्रालय के कई अधिकारी चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं, जबकि विदेशी प्रतिनिधि मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंच जाएंगे। इनके स्वागत के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी खास व्यवस्था की गई है।जी-20 की दूसरी बैठक आईटी पार्क स्थित होटल ललित में 29 से 31 मार्च तक एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप पर होगी। दुनिया के विभिन्न हिस्सों से लगभग 150 सदस्य बैठक में हिस्सा लेने के लिए शहर पहुंचेंगे। वह आईटी पार्क स्थित होटल ललित और औद्योगिक क्षेत्र स्थित होटल हयात में रुकेंगे। दो दिन तक बैठक में किन-किन मुद्दों पर चर्चा होगी, इसकी जानकारी देने के लिए मंगलवार को कृषि और किसान कल्याण विभाग से संयुक्त सचिव रितेश चौहान इस संबंध में एक प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे। प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि विदेशी मेहमान 29 मार्च को रॉक गार्डन, 30 मार्च को लेक क्लब में डिनर करेंगे, जबकि 31 मार्च को हरियाणा सरकार पिंजौर गार्डन में डिनर का आयोजन करेगी। इस दौरान सुखना लेक और रॉक गार्डन में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। बैठक को लेकर शहर के कई हिस्सों में सौंदर्यीकरण का काम भी जारी है।