लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Farmer of Moga cultivating strawberry on land for last 4-5 years

Punjab: मोगा का किसान स्ट्राबेरी की खेती से कमा रहा लाखों, स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने बढ़ाया हौसला

संवाद न्यूज एजेंसी, मोगा (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sat, 04 Mar 2023 12:42 PM IST
सार

किसान जसप्रीत सिंह ने कहा कि विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा उनके खेत में आए, जिससे उन्हें बेहद खुशी हुई है। स्पीकर ने आकर मेरा हौसला बढ़ाया और कहा कि सरकार की ओर से जो भी मदद होगी, दी जाएगी। उसने कहा कि स्ट्राबेरी की फसल बहुत मेहनत वाली फसल है।

Farmer of Moga cultivating strawberry on land for last 4-5 years
मोगा के किसान से मिलने पहुंचे विस स्पीकर कुलतार सिंह संधवा। - फोटो : संवाद

विस्तार

मोगा के गांव दोसांझ के किसान जसप्रीत सिंह पिछले 4-5 साल से डेढ़ एकड़ जमीन पर स्ट्राबेरी की खेती कर रहे हैं और धान-गेहूं की फसल से हट कर नई फसल को पंजाब में लाकर लाखों रुपये कमा रहे हैं। शनिवार को जसप्रीत सिंह से मिलने डिप्टी स्पीकर कुलतार सिंह संधवा गांव पहुंचे।



इस दौरान स्पीकर संधवा ने कहा कि आज पंजाब के नौजवान खेती की तरफ ध्यान दे रहे हैं, ये पंजाब के लिए बड़ी बात है। पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के लिए जसप्रीत सिंह जैसे नौजवान किसान का योगदान बेहद जरूरी है। जसप्रीत सिंह अपनी मेहनत से एक नई फसल तैयार कर रहे हैं साथ ही कई लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं। सरकार को ऐसे किसान का हौसला बढ़ाना चाहिए। जो किसान कर्ज के कारण दुखी हैं, उन किसानों को जसप्रीत से सीखना चाहिए। सरकार आने वाले दिनों में इस तरह के किसानों को मदद जरूर करेगी।  


किसान जसप्रीत सिंह ने कहा कि विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा उनके खेत में आए, जिससे उन्हें बेहद खुशी हुई है। स्पीकर ने आकर मेरा हौसला बढ़ाया और कहा कि सरकार की ओर से जो भी मदद होगी, दी जाएगी। उसने कहा कि स्ट्राबेरी की फसल बहुत मेहनत वाली फसल है। इसके लिए पहले जमीन को तैयार करना पड़ता है। फिर फसल तैयार होने के बाद मार्केट में बेचना होता है। उन्होंने कहा कि मेहनत करेंगे तो फायदा जरूर मिलेगा। इस दौरान विधानसभा स्पीकर के साथ मोगा के धर्मकोट से विधायक देवेन्दर सिंह लाडी ढोस भी मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed