चंडीगढ़। जीजीडीएसडी कॉलेज-32 में शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 1450 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गईं। डिग्री पाकर विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी दिखी। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजेश बिंदल ने 2020-2021 बैच के विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि डिग्री होना सफलता की राह पर पहला कदम है। जीवन में आने वाली चुनौतियों का छात्र दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत से सामना करें।
जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी की अध्यक्ष वैशाली शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई दी। प्राचार्य डॉ. अजय शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी एवं कॉलेज की उपलब्धियों की जानकारी दी।
उन्होंने कॉलेज के पचास वर्ष पूरे होने पर विद्यार्थियों, अभिभावकों और उपस्थित लोगों को बधाई दी। प्राचार्य ने कॉलेज को लगातार दूसरे वर्ष पुरुषों के लिए शादी लाल ओवरऑल मेमोरियल ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी। कॉलेज ने लगातार 8 साल पंजाब यूनिवर्सिटी यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल की ओवरऑल ट्रॉफी भी जीती।