विज्ञापन
Hindi News ›   Punjab ›   Amritsar News ›   Excise department carries out night sweep Operation in Punjab

हुक्का पर एक्शन: पंजाब के कई जिलों में चला ऑपरेशन 'नाइट स्वीप', 13 से अधिक टीमों ने पब व रेस्टोरेंट खंगाले

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Sun, 28 May 2023 09:58 PM IST
सार

चीमा ने बताया कि आबकारी विभाग के इस ऑपरेशन का उद्देश्य हुक्का पीने के कारण सेहत पर होने वाले बुरे प्रभाव को ध्यान में रखते हुए बार और रेस्टोरेंटों में हुक्का पीने-पिलाने पर रोक लगाना है, क्योंकि इन हुक्कों में निकोटीन (कैंसर पैदा करने वाले) जैसे हानिकारक पदार्थ पाए जाते हैं।

Excise department carries out night sweep Operation in Punjab
मोहाली जिले के नयागांव में आबकारी विभाग के ऑपरेशन के दौरान एक रेस्टोरेंट से जब्त हुक्के। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

आबकारी विभाग द्वारा शनिवार रात पंजाब भर में बार, पब और रेस्टोरेंटों की जांच के लिए ‘नाइट स्वीप’ नाम से व्यापक ऑपरेशन चलाया। इस दौरान विभाग की 13 से अधिक टीमों ने रात को मोहाली, जालंधर और अमृतसर जिलों के बार, पब और रेस्टोरेंटों की जांच की गई और नियमों का उल्लंघन मिलने पर विभिन्न धाराओं के तहत मौके पर ही कार्रवाई की। 



यह जानकारी रविवार को पंजाब के वित्त, आबकारी व कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दी। अतिरिक्त कमिश्नर (आबकारी) नरेश दुबे और एआईजी (आबकारी) गुरजोत सिंह कलेर समेत विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने आबकारी टीमों का नेतृत्व किया। प्रत्येक टीम में कम से कम एक महिला अधिकारी और एक स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी शामिल था।


उन्होंने बताया कि बार, पब और रेस्टोरेंटों में ‘हुक्का’ पीने और अन्य गैर-कानूनी गतिविधियां रोकने के लिए यह विशेष ऑपरेशन चलाया गया था। वित्त कमिश्नर (कराधान) विकास प्रताप और आबकारी कमिश्नर वरुण रूजम की निगरानी में बीती रात इस ऑपरेशन के तहत एसएएस नगर (मोहाली) जिले के नयागांव क्षेत्र में ‘आई लव हॉट शॉट’ नामक रेस्टोरेंट द्वारा अपने ग्राहकों को ‘केवल चंडीगढ़ क्षेत्र’ में बेची जाने वाली बीयर के साथ ‘हुक्का’ भी परोसा जा रहा था। 

रेस्टोरेंट की तलाशी के दौरान 20 हुक्के, बीयर की 7 बोतलें, तंबाकू के अलग-अलग फ्लेवर और चारकोल जब्त किया गया। चीमा ने बताया कि इस मामले में रेस्टोरेंट के मालिकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत थाना नयागांव (0मोहाली) में एफआईआर दर्ज की गई है। मोहाली जिले में इसके अलावा, बेस्टेक मॉल सेक्टर-66 मोहाली में ‘बुर्ज’ (डब्ल्यू व्हाइट हॉस्पिटैलिटी),‘स्कल’ (फ्रेंड्स हॉस्पिटैलिटी) और ‘मास्क लॉंज एंड बार्स’ नामक तीन बार निर्धारित समय के बाद भी खुले मिले। इनके विरुद्ध पंजाब आबकारी एक्ट 1914 और पंजाब लीकर लाइसेंस रूल्ज 1956 की संबंधित धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

चीमा ने बताया कि अमृतसर में ‘पैडलर्स बार’ नामक बार भी निर्धारित समय के बाद खुला पाया गया और 25 साल से कम उम्र के व्यक्तियों को यहां शराब परोसी जा रही थी। बार की तलाशी के दौरान 17 बोतलें बिना ड्यूटी वाली शराब और समय-सीमा पूरी कर चुकी बीयर की 5 बोतलें भी बरामद हुईं, जिन्हें मौके पर ही जब्त कर लिया गया। इसी तरह, जालंधर में ‘पैडलर्स’ नामक बार भी निर्धारित समय-सीमा के बाद खुला था। बार की तलाशी के दौरान समय-सीमा पूरी कर चुकी बीयर की तीन बोतलें बरामद हुईं, जिन्हें जब्त कर लिया गया। इन सभी बार के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

ऑपरेशन का उद्देश्य ‘हुक्के’ का चलन रोकनाः चीमा
चीमा ने बताया कि आबकारी विभाग के इस ऑपरेशन का उद्देश्य हुक्का पीने के कारण सेहत पर होने वाले बुरे प्रभाव को ध्यान में रखते हुए बार और रेस्टोरेंटों में हुक्का पीने-पिलाने पर रोक लगाना है, क्योंकि इन हुक्कों में निकोटीन (कैंसर पैदा करने वाले) जैसे हानिकारक पदार्थ पाए जाते हैं। इसके साथ ही हुक्कों में तंबाकू जलाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले चारकोल से ऐसा धुआं पैदा होता है, जिसमें न केवल कार्बन मोनोऑक्साइड होती है, बल्कि कैंसर पैदा करने वाले रसायन और धातुएं भी शामिल होती हैं। धुएं को फि़ल्टर करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पानी वास्तव में इन खतरनाक रसायनों को रोकने के योग्य नहीं होता।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें