Hindi News
›
Chandigarh
›
Ex serviceman fired on wife and daughter and brother-in-law in Ludhiana
{"_id":"6477a7d01a3647ddf90a40a1","slug":"ex-serviceman-fired-on-wife-and-daughter-and-brother-in-law-in-ludhiana-2023-06-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पूर्व फौजी का तांडव: पत्नी-बेटी व साले पर की फायरिंग, मैच को लेकर हुआ विवाद, पुलिस पर भी बरसाई गोलियां","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
पूर्व फौजी का तांडव: पत्नी-बेटी व साले पर की फायरिंग, मैच को लेकर हुआ विवाद, पुलिस पर भी बरसाई गोलियां
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Thu, 01 Jun 2023 01:37 AM IST
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की शिकायत पर पूर्व सैनिक गुरतेज सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने समेत आर्म्स एक्ट और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पंजाब के लुधियाना में आईपीएल मैच और सीरियल देखने को लेकर विवाद हो गया। नशे में धुत पूर्व सैनिक ने पत्नी, बेटी और साले पर फायरिंग कर दी। मामला बद्दोवाल गांव का है। पूर्व सैनिक ने पत्नी, बेटी और साले पर 12 बोर की बंदूक से फायरिंग की थी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उसने आत्मसमर्पण करने के बजाय उन पर पर भी गोलियां बरसा दीं। नशे में होने के चलते आरोपी का निशाना ठीक नहीं बैठा तो उसने रसोई गैस का सिलिंडर हाथ में लेकर उसे गोली से ब्लास्ट करने कोशिश भी की।
पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद पूर्व सैनिक को काबू किया। उसके पास से 12 बोर की पंप एक्शन गन, तीन कारतूस और छह खाली खोल भी मिले हैं। आरोपी ने अपने साले की कार के चारों टायर पर गोलियां मारकर उनकी हवा निकाल दी। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की शिकायत पर पूर्व सैनिक गुरतेज सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने समेत आर्म्स एक्ट और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दोपहर बाद उसे लुधियाना की जिला अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया। जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपी गुरतेज सिंह की पत्नी गुरप्रीत कौर की शिकायत की जांच करने वह पुलिस टीम को साथ लेकर बद्दोवाल गए थे। उनके साथ हवलदार गुरप्रीत सिंह, सिपाही गुरदियाल सिंह और होमगार्ड मेजर सिंह टीम में शामिल थे। जब वे पहुंचे तो गुरतेज फायरिंग कर रहा था। उसके एक हाथ में गन और दूसरे में रसोई गैस से भरा सिलिंडर था।
गुरतेज ने चिल्लाते हुए कहा कि वो गोली से सिलिंडर को ब्लास्ट करके पत्नी गुरप्रीत कौर, बेटी गुररहमत कौर और साले तलविंदर सिंह को मार देगा। जांच अधिकारी कुलदीप सिंह के अनुसार जब उन्होंने आगे जाकर गुरतेज को काबू करने की कोशिश की तो उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने किसी तरह जमीन पर लेटकर जान बचाई। कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपी गुरतेज सिंह अगर नशे की हालत में न होता तो उसका निशाना चूक पाना मुश्किल था। उन्होंने पुलिस टीम के साथ योजना बनाकर गुरतेज को काबू कर गन और गैस सिलिंडर छीन लिया।
आईपीएल मैच देखने को लेकर हुआ झगड़ा
पत्नी गुरप्रीत कौर ने बताया कि पति गुरतेज सिंह आए दिन शराब के नशे में मारपीट करता था और फायरिंग करता था। इसीलिए उसने उसने मायके किशनगढ़ रायकोट फोन करके भाई तलविंदर सिंह को बुला लिया। तलविंदर मुझे और बेटी को अपने साथ ले जाने की बात कर रहा था। पति ने फायरिंग शुरू कर दी।
उसने बताया कि गुरतेज घर में झगड़ा करता था लेकिन 29 मई को आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान ये झगड़ा तूल पकड़ गया। गुरतेज मैच देखना चाहता था और गुरप्रीत कोई अपना कार्यक्रम देखने की जिद कर रही थी। गुरतेज ने गुरप्रीत को पीटा तो उसने अपने मायके फोन कर दिया। मंगलवार शाम तलविंदर अपनी बहन और भांजी को साथ ले जाने आया तो गुरतेज ने तैश में फायरिंग कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।