Hindi News
›
Chandigarh
›
Even if he could not win the IPL crown, Shubman Gill ruled the heart with his batting
{"_id":"64765f97c90fe6b1360f4664","slug":"even-if-he-could-not-win-the-ipl-crown-shubman-gill-ruled-the-heart-with-his-batting-chandigarh-news-c-16-sml1026-153025-2023-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: भले न जीत पाए हों आईपीएल का ताज, शुभमन गिल ने बल्लेबाजी से दिल पर किया राज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: भले न जीत पाए हों आईपीएल का ताज, शुभमन गिल ने बल्लेबाजी से दिल पर किया राज
चंडीगढ़। आईपीएल 2023 में मोहाली के रहने वाले शुभमन गिल ने बल्ले के दम पर सबसे अधिक सुर्खियां बटोरीं। भले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराया हो, लेकिन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सबके फेवरेट खिलाड़ी के तौर पर उभरे। इस खिलाड़ी को ऑरेंज कैप के साथ-साथ मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर 2023 का अवार्ड दिया गया। बता दें कि आईपीएल में किसी एक खिलाड़ी को ऑफ द सीजन की जगह मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन से सम्मानित किया जाता है। यह अवार्ड गिल ने अपने नाम किया है। ऑरेंज कैप होल्डर शुभमन गिल ने इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने बनाए है। गुजरात की तरफ से सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे गिल ने 17 पारियों में 158 के करीब स्ट्राइक रेट के साथ 890 रन बनाए। इसमें उन्होंने 85 चौके और 33 छक्के जड़े। इतना ही नहीं दोनों क्वालीफायर राउंड में उनके दमदार शतक भी देखने को मिले हैं। बता दें कि आईपीएल के सीजन में खिलाड़ी ने तीन शतकीय पारी भी खेली।
अर्शदीप सिंह ने चटकाए 17 विकेट
मोहाली के पास खरड़ निवासी पंजाब किंग्स के खिलाड़ी अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 16वें सीजन में 14 मैच में खेलते हुए 50 ओवर डालते हुए 17 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट 29 रन देकर 4 विकेट रहा।
प्रभसिमरन सिंह के नाम 258 रन
पटियाला के रहने वाले पंजाब किंग्स के खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह ने आईपीएल के 16वें सीजन में 14 मैच में 150.42 के स्ट्राइक रेट और 25.57 की एवरेज से 1 शतक और 1 हाफ सेंचुरी के साथ 358 रन बनाए। उन्होंने 38 चौके और 19 छक्के भी जड़े। प्रभसिमरन सिंह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और विकेटकीपर की भूमिका भी निभाते हैं।
हरप्रीत बराड़ झटके नौ विकेट
मोहाली के ही रहने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज हरप्रीत बराड़ पंजाब किंग्स के खिलाड़ी हैं। उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में कुल 13 मैचों में अपनी टीम के लिए गेंदबाजी करते हुए नौ विकेट झटके। इनमें उनका बेस्ट 30 रन देकर 4 विकेट रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।