लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Electricity and water rates Increased in Chandigarh from April 1

Chandigarh News: चंडीगढ़ में आज से बिजली-पानी महंगा, रात 12 बजे तक खुलेंगे शराब ठेके

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Sat, 01 Apr 2023 12:39 AM IST
सार

प्रशासन के बिजली विभाग ने ज्वाइंट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन से वर्ष 2023-24 में बिजली के दाम में 10.25 फीसदी की बढ़ोतरी की अनुमति मांगी है। अनुमति मिलते ही घरेलू बिजली की शुरुआती दरें 2.75 रुपये से तीन रुपये प्रति यूनिट हो जाएंगी। बिजली बिल पर लगने वाले फिक्स चार्ज को भी 15 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये किए जाने का प्रस्ताव है।

Electricity and water rates Increased in Chandigarh from April 1
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

चंडीगढ़ वासियों पर अब बिजली और पानी का बोझ बढ़ जाएगा। शनिवार से पानी के दाम पांच फीसदी तो बिजली के दाम में करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाएगी। ली कार्बूजिए सेंटर, कैपिटल कांप्लेक्स, पियरे जेनरेट म्यूजियम आदि को देखने के लिए भी लोगों को पैसे देने होंगे। इसके अलावा शनिवार से शहर में नई आबकारी नीति लागू हो जाएगी, जिसके तहत शराब के ठेके अब रात 12 बजे तक खुले रहेंगे।



शहरवासियों की आमदनी बढ़े न बढ़े पानी, बिजली समेत अन्य जरूरत की चीजों के दाम बढ़ते जा रहे हैं। नगर निगम ने तय किया हुआ है कि हर साल एक अप्रैल से बिना किसी मंजूरी के पानी के दाम पांच फीसदी बढ़ जाएंगे। इसके लिए किसी तरह के आदेश व अधिसूचना की भी जरूरत नहीं है। पानी के बिल का 10 फीसदी सीवरेज शुल्क भी लोगों को देना होगा। इस बढ़ोतरी का असर सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। हालांकि एक अच्छी खबर भी है कि नगर निगम की तरफ से शनिवार से विभिन्न मार्केटों में एक एक दुकान से कूड़ा उठाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इससे दुकानदारों को राहत मिलेगी। उन्हें कूड़े को फेंकने के लिए दूर नहीं जाना होगा। 


निगम के ही कर्मचारी दुकानों से कूड़ा उठाएंगे और इसका बिल दुकानों के पानी के बिल में ही जोड़कर भेजा जाएगा। इसकी शुरुआत 108 व्यावसायिक इलाकों से होगी। बता दें कि पानी के बिल में पांच फीसदी की बढ़ोतरी होने की वजह से गारबेज शुल्क भी पांच फीसदी बढ़ जाएगा।

घरेलू बिजली की शुरुआती दरें 2.75 रुपये से हो जाएंगी तीन रुपये प्रति यूनिट
प्रशासन के बिजली विभाग ने ज्वाइंट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (जेईआरसी) से वर्ष 2023-24 में बिजली के दाम में 10.25 फीसदी की बढ़ोतरी की अनुमति मांगी है। अनुमति मिलते ही घरेलू बिजली की शुरुआती दरें 2.75 रुपये से तीन रुपये प्रति यूनिट हो जाएंगी। बिजली बिल पर लगने वाले फिक्स चार्ज को भी 15 रुपये से बढ़ाकर 25 रुपये किए जाने का प्रस्ताव है। 

व्यावसायिक बिजली के दामों में भी बढ़ोतरी की जाएगी। इसमें 25 पैसे से लेकर 50 पैसे तक की बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा उद्योगों में स्मॉल, मीडियम ओर लार्ज इंडस्ट्री को दी जाने वाली बिजली, खेती के लिए दी जाने वाली बिजली, नगर निगम विभिन्न विभागों को स्ट्रीट लाइटों के लिए दिए जाने वाली बिजली के दाम भी बढ़ेंगे।

वरिष्ठ नागरिकों, 18 साल से कम उम्र के बच्चों व मानसिक दिव्यांगों को नहीं लगेगी टिकट
शहरवासियों को अब सेक्टर-19 स्थित ली कार्बूजिए सेंटर, सेक्टर-1 स्थित कैपिटल कांप्लेक्स और सेक्टर-5 स्थित पियरे जेनरेट म्यूजियम को देखने के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे। अभी तक इन जगहों पर कोई भी टिकट नहीं लगती थी। पर्यटन विभाग के अनुसार ली कार्बूजिए सेंटर और कैपिटल कांप्लेक्स की टिकट 20 रुपये और पियरे जेनरेट म्यूजियम की टिकट 10 रुपये रखी गई है। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों, 18 साल से कम उम्र के बच्चों व मानसिक दिव्यांगों को टिकट नहीं लगेगी। इसके अलावा स्कूल और कॉलेज के टूर पहले की तरह ही मुफ्त रहेंगे। हालांकि इसके लिए विभाग से इजाजत लेनी होगी।

बार के संचालन के लिए इजाजत के साथ तीन बजे तक की अनुमति
शनिवार से शहर में नई आबकारी नीति लागू हो जाएगी। इसी नीति के तहत बीते दिनों में आबकारी विभाग की तरफ से नीलाम किए गए ठेके खुल जाएंगे। नीति में सबसे अहम है कि अब शराब के ठेके रात 12 बजे तक खुलेंगे। बार के संचालन के लिए इजाजत के साथ तीन बजे तक की अनुमति होगी। इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए शराब पर क्लीन एयर सेस लगेगा। अवैध शराब की तस्करी पर नकेल कसने के लिए ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम को शुरू किया जाएगा, जिसके तहत हर बोतल का क्यूआर कोड होगा। इसके माध्यम से बोतल भरने से लेकर उसके बिकने तक की मॉनिटरिंग होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed