चंडीगढ़। नीजि स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस/डीजी) के तहत एंट्री क्लास में दाखिले की दस्तावेज सत्यापन की आखिरी तिथि को बढ़ाकर 27 मार्च कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा निदेशक हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ ने बताया कि अभिभावकों की सहूलियत के लिए तिथि को बढ़ाया गया है। इसके अलावा निगरानी समिति परिजनों की समस्याओं को हल करने में कार्यरत है।10 मार्च को ड्रॉ निकलने के बाद चयनित हुए बच्चों को स्कूल आवंटित हो गए थे। पहले दस्तावेज सत्यापन की आखिरी तारीख 17 मार्च तय की गई थी। परंतु पहली बार केंद्रीकृत प्रक्रिया से हो रहे दाखिले में परिजनों को आ रही परेशानी के चलते तिथि को बढ़ाकर 22 मार्च कर दिया गया था। बुधवार तक सत्यापन पूरा न हो पाने से शिक्षा विभाग ने दोबारा आखिरी तारीख को बढ़ाकर 27 मार्च कर दिया है। विभाग की कोशिश रहेगी कि नया स्कूली सत्र शुरू होने से पहले 31 मार्च तक दाखिले की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाए। 1 अप्रैल से विद्यार्थियों की नए सत्र की कक्षाएं आरंभ होंगी।
ईडब्ल्यूएस एंट्री क्लास के दाखिला संबंधी कोई भी परेशानी आने पर अभिभावक निगरानी समिति को संपर्क कर सकते है जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) बिंदु अरोड़ा, अन्य अधिकारी और निजी स्कूल के प्रतिनिधि शामिल हैं। अभिभावक डीईओ कार्यालय नंबर 0172-5021692 पर संपर्क कर सकते हैं।