Hindi News
›
Chandigarh
›
Young man who threw acid on a girl in unrequited love died under suspicious circumstances
{"_id":"6425a2edd10acea0b20c8d67","slug":"young-man-who-threw-acid-on-a-girl-in-unrequited-love-died-under-suspicious-circumstances-2023-03-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: एकतरफा प्यार में युवती पर तेजाब फेंकने वाले युवक की संदिग्ध हालात में मौत, रेलवे ट्रैक के पास मिली लाश","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: एकतरफा प्यार में युवती पर तेजाब फेंकने वाले युवक की संदिग्ध हालात में मौत, रेलवे ट्रैक के पास मिली लाश
संवाद न्यूज एजेंसी, मलोट (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Thu, 30 Mar 2023 08:28 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
थाना प्रभारी जसकरणदीप सिंह ने बताया कि 28 मार्च की देर शाम को प्रदीप कुमार ने एक तलाकशुदा युवती पर तेजाब फेंका था। इसके बाद पुलिस प्रदीप की तलाश कर रही थी। गुरुवार को उन्हें सूचना मिली कि खेतों में रेलवे लाइन के पास एक शव पड़ा है। जब वह वहां पहुंचे तो यह शव प्रदीप कुमार का निकला।
पंजाब के मुक्तसर जिले में एकतरफा प्यार में एक युवती पर तेजाब फेंकने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। युवक का शव रेलवे लाइन के निकट सेमनाले की पटरी के पास खेतों में पड़ा मिला है। शव के पास से एक मोटरसाइकिल व जहरीली दवा भी मिली है। मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या का संदेह जताया है। गौरतलब है कि मलोट के प्रदीप कुमार उर्फ सनी (28) ने बुधवार को एकतरफा प्यार में एक युवती पर तेजाब फेंक दिया था। इसके बाद से वह फरार था। बता दें कि युवती तलाकशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।
मृतक के परिजनों के अनुसार प्रदीप दो बहनों का इकलौता भाई था। पिता की मौत हो चुकी है जबकि उसकी माता भी दिव्यांग है। प्रदीप मलोट में स्पेयर पार्ट की दुकान पर नौकरी करता था और वह मोहल्ले की ही रहने वाले एक युवती से शादी करना चाहता था। युवती शादी से इंकार कर रही थी। परिजनों के अनुसार युवती जहां काम करती है, वहां कार्यरत एक लड़का व युवती के परिजन उसे अक्सर परेशान करते रहते थे। युवती पर तेजाब फेंकने के मामले में परिवार ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई सूचना नहीं है। उन्होंने प्रदीप की हत्या का संदेह जताया।
थाना प्रभारी जसकरणदीप सिंह ने बताया कि 28 मार्च की देर शाम को प्रदीप कुमार ने एक तलाकशुदा युवती पर तेजाब फेंका था। इसके बाद पुलिस प्रदीप की तलाश कर रही थी। गुरुवार को उन्हें सूचना मिली कि खेतों में रेलवे लाइन के पास एक शव पड़ा है। जब वह वहां पहुंचे तो यह शव प्रदीप कुमार का निकला। मृतक प्रदीप के परिजनों ने शव की पहचान की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। पारिवारिक सदस्यों के बयान लिए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।