Hindi News
›
Chandigarh
›
Two groups clash in temple premises in Ludhiana of Punjab
{"_id":"647c98320146b3a56f075884","slug":"two-groups-clash-in-temple-premises-in-ludhiana-of-punjab-2023-06-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab News: मंदिर में भिड़े भाजपा नेता और पुजारी, जमकर चलीं लाठियां, दोनों गुटों के छह लोग घायल","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab News: मंदिर में भिड़े भाजपा नेता और पुजारी, जमकर चलीं लाठियां, दोनों गुटों के छह लोग घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Sun, 04 Jun 2023 08:01 PM IST
पुजारी का कहना है कि भाजपा नेता साथियों के साथ लाठियां लेकर आए और हमला किया है। प्रवीण बंसल ने बताया कि उन्होंने और उनके साथियों ने कोई मारपीट नहीं की है। मंदिर के पुजारी ने बेवजह अपने साथियों से हम पर हमला करवाया है।
लुधियाना में भिड़े दो गुट।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
लुधियाना के किदवाई नगर में स्थित आर्य समाज मंदिर में रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण बंसल और पुजारी में विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा कि दोनों गुट भिड़ गए और एक-दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया। हमले में दोनों गुटों के करीब छह लोग घायल हैं।
मंदिर के पुजारी ने भाजपा नेता प्रवीण बंसल पर मारपीट का आरोप लगाया है जबकि वहां मौजूद एक महिला ने उन पर मारपीट करने और अश्लील हरकत करने का भी आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलने पर थाना डिवीजन-दो पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद रुकवाया। दोनों पक्षों की शिकायत सुनने के बाद मंदिर की सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने कब्जे में ले ली है।
जानकारी के अनुसार किदवाई नगर के आर्य समाज मंदिर में पुजारी 40 साल से सेवा कर रहे हैं। भाजपा नेता प्रवीण बंसल मंदिर कमेटी में कैशियर हैं। प्रवीण बंसल ने बताया वह रविवार को मंदिर में हवन कर रहे थे, जबकि पुजारी अन्य लोगों के साथ गोशाल में कार्यक्रम कर रहे थे। बंसल ने बताया गोशाला में पुजारी ने काफी ऊंची आवाज में स्पीकर लगा रखा था। जब उन्हें रोका तो उन्होंने हमला कर दिया।
भाजपा नेता बोले- महिला ने जानबूझ कर फाड़े अपने कपड़े
पुजारी का कहना है कि भाजपा नेता साथियों के साथ लाठियां लेकर आए और हमला किया है। प्रवीण बंसल ने बताया कि उन्होंने और उनके साथियों ने कोई मारपीट नहीं की है। मंदिर के पुजारी ने बेवजह अपने साथियों से हम पर हमला करवाया है। बंसल ने महिला के आरोपों को भी नकारा है। उनका कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में सबकुछ साफ दिखाई दे रहा है। उक्त महिला ने जानबूझकर अपने कपड़े फाड़े हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।