{"_id":"6481b8c0cc4dc08ec2014f2a","slug":"read-about-the-terrible-triple-murder-case-of-bhiwani-2023-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"खौफनाक है ये कहानी: महिला और दो बच्चियों को था मारा, टुकड़े कर पतीले में उबाला, फिर कुत्तों को खिला दिया था","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
खौफनाक है ये कहानी: महिला और दो बच्चियों को था मारा, टुकड़े कर पतीले में उबाला, फिर कुत्तों को खिला दिया था
अजय सिंह, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Fri, 09 Jun 2023 01:27 AM IST
आरोपी ने कटर मशीन से शवों के छोटे-छोटे टुकड़े किए थे। इसके बाद पतीले में पानी डालकर छोटी बच्ची के शव के टुकड़ों को उबाला था। साथी मक्खन ने पतीला धोया और इसी पतीले में पहले चिकन बनाकर भी खाया था।
दिल्ली में श्रद्धा वाल्कर मर्डर केस के बाद अब मुंबई में ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां मीरा रोड इलाके की आकाशगंगा सोसाइटी में एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं हत्यारे ने शव के टुकड़ों को कुकर में उबाल भी। जिसने भी इस खबर को पढ़ा, वह बिल्कुल सन्न रह गया लेकिन 2018 में हरियाणा के भिवानी जिले में भी ऐसी ही खौफनाक वारदात ने लोगों को दहला दिया था। यहां एक व्यक्ति ने महिला और उसकी दो बच्चियों की हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को पतीले में उबाल कर कुत्तों को खिला दिया था।
28 दिसंबर 2018 की सुबह भिवानी-रोहतक नेशनल हाईवे पर खरक गांव के पास एक प्लास्टिक के ड्रम में तीन शव मिले थे। तीनों शव बिना सिर के थे। इन्हें बावड़ी गेट पर कबाड़ी की दुकान चलाने वाले राजेश ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मारा था।
पुलिस ने पहले राजेश के दो साथी मक्खन और पूनम फौजी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद मुख्य आरोपी राजेश कबाड़ी को गिरफ्तार किया था। राजेश दिल्ली में छिपा था। जांच में सामने आया कि शव असम की एक महिला और उसकी दो बच्चियों के थे।
पुलिस पूछताछ में आरोपी राजेश ने खुलासा किया था कि तीनों के सिर धड़ से अलग करने के बाद टुकड़े कर गैस में जलाया था। तीनों शवों के साथ बेहद क्रूरता भी की थी। सबूत मिटाने के खातिर उसने खौफनाक कदम उठाया। आरोपी ने आठ माह की सबसे छोटी बच्ची के टुकड़े कर पतीले में उबाला और इसके बाद कुत्तों को खिला दिया था।
करीब 150 पुलिस कर्मियों ने इलाके में सर्च अभियान चलाया। इसके बाद झाड़ियों से महिला और बच्ची के सिर का ढांचा बरामद कर लिया गया था। वहीं उमरावत गांव स्थित राजेश के प्लॉट से खून से सना गद्दा और पतीला भी बरामद किया गया था। भिवानी पुलिस ने 28 जून 2019 को मुख्य आरोपी राजेश कबाड़ी को गिरफ्तार किया था।
आरोपी राजेश ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि महिला गद्दे पर सो रही थी तो उसका गला काटा था। बड़ी लड़की ने भागने का प्रयास किया तो पकड़कर उसकी गर्दन धड़ से अलग कर दी थी। फर्श पर रखकर छोटी बच्ची की गर्दन काट दी थी।
विज्ञापन
आरोपी ने कटर मशीन से शवों के छोटे-छोटे टुकड़े किए थे। इसके बाद पतीले में पानी डालकर छोटी बच्ची के शव के टुकड़ों को उबाला था। साथी मक्खन ने पतीला धोया और इसी पतीले में पहले चिकन बनाकर भी खाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।