विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Read about the terrible triple murder case of Bhiwani

खौफनाक है ये कहानी: महिला और दो बच्चियों को था मारा, टुकड़े कर पतीले में उबाला, फिर कुत्तों को खिला दिया था

अजय सिंह, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Fri, 09 Jun 2023 01:27 AM IST
सार

आरोपी ने कटर मशीन से शवों के छोटे-छोटे टुकड़े किए थे। इसके बाद पतीले में पानी डालकर छोटी बच्ची के शव के टुकड़ों को उबाला था। साथी मक्खन ने पतीला धोया और इसी पतीले में पहले चिकन बनाकर भी खाया था।

Read about the terrible triple murder case of Bhiwani
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

दिल्ली में श्रद्धा वाल्कर मर्डर केस के बाद अब मुंबई में ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां मीरा रोड इलाके की आकाशगंगा सोसाइटी में एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं हत्यारे ने शव के टुकड़ों को कुकर में उबाल भी। जिसने भी इस खबर को पढ़ा, वह बिल्कुल सन्न रह गया लेकिन 2018 में हरियाणा के भिवानी जिले में भी ऐसी ही खौफनाक वारदात ने लोगों को दहला दिया था। यहां एक व्यक्ति ने महिला और उसकी दो बच्चियों की हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को पतीले में उबाल कर कुत्तों को खिला दिया था। 



28 दिसंबर 2018 की सुबह भिवानी-रोहतक नेशनल हाईवे पर खरक गांव के पास एक प्लास्टिक के ड्रम में तीन शव मिले थे। तीनों शव बिना सिर के थे। इन्हें बावड़ी गेट पर कबाड़ी की दुकान चलाने वाले राजेश ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मारा था।


पुलिस ने पहले राजेश के दो साथी मक्खन और पूनम फौजी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद मुख्य आरोपी राजेश कबाड़ी को गिरफ्तार किया था। राजेश दिल्ली में छिपा था। जांच में सामने आया कि शव असम की एक महिला और उसकी दो बच्चियों के थे। 

पुलिस पूछताछ में आरोपी राजेश ने खुलासा किया था कि तीनों के सिर धड़ से अलग करने के बाद टुकड़े कर गैस में जलाया था। तीनों शवों के साथ बेहद क्रूरता भी की थी। सबूत मिटाने के खातिर उसने खौफनाक कदम उठाया। आरोपी ने आठ माह की सबसे छोटी बच्ची के टुकड़े कर पतीले में उबाला और इसके बाद कुत्तों को खिला दिया था। 

करीब 150 पुलिस कर्मियों ने इलाके में सर्च अभियान चलाया। इसके बाद झाड़ियों से महिला और बच्ची के सिर का ढांचा बरामद कर लिया गया था। वहीं उमरावत गांव स्थित राजेश के प्लॉट से खून से सना गद्दा और पतीला भी बरामद किया गया था। भिवानी पुलिस ने 28 जून 2019 को मुख्य आरोपी राजेश कबाड़ी को गिरफ्तार किया था। 

आरोपी राजेश ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि महिला गद्दे पर सो रही थी तो उसका गला काटा था। बड़ी लड़की ने भागने का प्रयास किया तो पकड़कर उसकी गर्दन धड़ से अलग कर दी थी। फर्श पर रखकर छोटी बच्ची की गर्दन काट दी थी। 
विज्ञापन

आरोपी ने कटर मशीन से शवों के छोटे-छोटे टुकड़े किए थे। इसके बाद पतीले में पानी डालकर छोटी बच्ची के शव के टुकड़ों को उबाला था। साथी मक्खन ने पतीला धोया और इसी पतीले में पहले चिकन बनाकर भी खाया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें