लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   punjab prison minister's brother-in-law son dies due to bullet

पंजाब के जेल मंत्री के साले के बेटे की गोली लगने से मौत, नैनीताल में हुई दर्दनाक घटना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर/नैनीताल Updated Sat, 07 Jul 2018 09:36 AM IST
punjab prison minister's brother-in-law son dies due to bullet
सांकेतिक तस्वीर
 पंजाब के सहकारिता एवं जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के साले के बेटे ऐरन बराड़ (13) की नैनीताल में गोली लगने से मौत हो गई। गोली उसके पिता की रिवाल्वर से ही लगी है। यह साफ नहीं हो पाया कि ऐरन ने गोली खुद को मारी या फिर अचानक चली है। इस मामले में पारिवारिक सदस्य कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। ऐरन के शव को उसके घर गांव अबुल खुराना ले आया गया है। रंधावा के निकटवर्ती साथी बाबा चरणदास ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह एक दर्दनाक हादसा है। 


जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के साले रविंदर सिंह बब्बी का बेटा ऐरन बराड़ नैनीताल के शेरवुड स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता था। स्कूल में गर्मी की छुट्टियां खत्म हो चुकी थी और परिवार के सदस्य ऐरन को छोड़ने के लिए नैनीताल गए हुए थे। नैनीताल के निकट ही रविंदर बब्बी की कोठी है। वहीं पर परिवार ठहरा हुआ था। शुक्रवार को नैनीताल में ही कोठी में बब्बी नहाने के लिए बाथरूम गया और अपनी रिवाल्वर बाहर बेड पर ही रख गया।


इस बीच अचानक गोली चलने की आवाज आई तो बब्बी बाथरूम से निकला। देखा कि ऐरन खून से लथपथ पड़ा हुआ था और उसकी छाती पर गोली लगी हुई थी। अस्पताल के रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सुखजिंदर रंधावा को भी जैसे खबर मिली, वे भी चंडीगढ़ से मुक्तसर साहिब के लिए निकल गए। इस मामले में परिवार के सदस्य कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक ऐरन काफी परेशान था। 

अपुष्ट सूत्र गोली लगने का स्थान अलग-अलग बता रहे हैं। कुछ के अनुसार गोली पंजाब से आते वक्त बाजपुर में गाड़ी में ही लगी तो कुछ नैनीताल के पास अपनी कोठी में ही छात्र को गोली लगने की बात कह रहे हैं। सूत्रों के अनुसार ऐरन को कई दिन पहले वापस नैनीताल आ जाना था, लेकिन परिजनों ने कॉलेज से अनुमति लेकर छुट्टियां बढ़वाईं थीं। इस संबंध में पूछे जाने पर नैनीताल के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी और ऊधमसिंह नगर के एसएसपी डॉ. सदानंद दाते ने बताया कि उनको मीडिया से यह बात सुनने को मिल रही है।

ऐसी किसी घटना की जानकारी उनके पास नहीं है। शेरवुड कॉलेज प्रबंधन ने जरूर ऐरन की मौत की पुष्टि की है। कॉलेज के प्रधानाचार्य की पीए ललिता और एकाउंट ऑफिसर बासू साह ने कहा कि छात्र के दोस्त के पिता से इस दु:खद घटना की जानकारी मिलने पर कॉलेज में शोकसभा की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed