Hindi News
›
Chandigarh
›
Police solved murder mystery of elderly woman in Patiala
{"_id":"641c55197a81cf79b4093903","slug":"police-solved-murder-mystery-of-elderly-woman-in-patiala-2023-03-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Patiala News: शराब के नशे में 60 साल की महिला से दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर गला घोंटकर की हत्या","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Patiala News: शराब के नशे में 60 साल की महिला से दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर गला घोंटकर की हत्या
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Thu, 23 Mar 2023 07:05 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
महिला के बेटे ने बताया कि उसकी मां 15 मार्च की सुबह करीब आठ बजे मेहनत मजदूरी करने गई थी लेकिन बाद में वापस नहीं आई। पुलिस ने एक जांच टीम का गठन किया। जांच के दौरान शक होने पर गुरदियाल सिंह को गिरफ्तार किया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।
पंजाब के पटियाला जिले के शंभू रेलवे स्टेशन के नजदीक 60 साल की एक बुजुर्ग महिला का इसी साल 15 मार्च को कत्ल कर दिया गया था। अब पुलिस ने इस मामले को सुलझाने का दावा किया और 22 साल के आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस के मुताबिक शराब के नशे में युवक ने महिला से दुष्कर्म की कोशिश की लेकिन विरोध करने पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। बाद में इसे आत्महत्या का रूप देने के उद्देश्य से शव को पास ही में एक कीकर के पेड़ से चुन्नी के सहारे लटका दिया था।
एसएसपी वरुण शर्मा ने गुरुवार को पटियाला में एक पत्रकारवार्ता में बताया कि 16 मार्च 2023 को पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन शंभू के नजदीक आर्मी की खाली पड़ी जगह के पास कीकर के पेड़ में बुजुर्ग महिला का शव लटका रहा है। उसके नाक से खून निकल रहा है। बाद में मृतक महिला की पहचान हो गई थी।
महिला के बेटे ने बताया कि उसकी मां 15 मार्च की सुबह करीब आठ बजे मेहनत मजदूरी करने गई थी लेकिन बाद में वापस नहीं आई। पुलिस ने एक जांच टीम का गठन किया। जांच के दौरान शक होने पर गुरदियाल सिंह को गिरफ्तार किया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि वह एक अय्याश किस्म का युवक है। 15 मार्च को शराब पीकर वह शंभू रेलवे स्टेशन से अपने गांव की तरफ जा रहा था। रास्ते में उसने बुजुर्ग महिला को देखा और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की लेकिन विरोध करने पर आरोपी ने गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को पेड़ से लटका दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी चालक है और नौंवी पास है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।