विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Police arrested woman and man who cheated by posing as fake CBI officers

Ludhiana News: सीबीआई अधिकारी बन धमकाने लगे, लोग पहुंचे तो खुली पोल, जाली वारंट दिखा मांग रहे थे पैसे

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Wed, 31 May 2023 08:47 PM IST
सार

थाना डाबा के एसएचओ कुलबीर सिंह ने बताया कि गोपाल और कांता देवी राजस्थान के जयपुर से लुधियाना के बसंत नगर स्थित बहादुर सिंह के घर पहुंचे। वहां उन्होंने अपनी पहचान सीबीआई के स्पेशल अफसर के तौर पर दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि बहादुर सिंह के खिलाफ सीबीआई के पास हत्या का मामला दर्ज है। 

Police arrested woman and man who cheated by posing as fake CBI officers
सांकेतिक फोटो - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

नकली सीबीआई अधिकारी बन लोगों को हत्या के मामले में डराने और जाली वारंट दिखाकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को थाना डाबा की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। हैरानी की बात यह है कि दोनों आरोपी राजस्थान के जयपुर से लुधियाना के बसंत नगर इलाके में पहुंचे थे। बहादुर सिंह के घर पहुंचकर उन्होंने जाली वारंट दिखाया और मामला रफा-दफा करने के लिए पैसे मांग की। 



परिवार वालों को शक हुआ तो इलाके के लोग भी वहां इकट्ठा हो गए। इसके बाद थाना डाबा की पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि दोनों के पास जो पहचान पत्र है, वह जाली है और उन्होंने वारंट भी जाली बना रखा है। इसके बाद थाना डाबा की पुलिस ने इस मामले में गोपाल और कांता देवी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। थाना डाबा की पुलिस आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश करेगी।


थाना डाबा के एसएचओ कुलबीर सिंह ने बताया कि गोपाल और कांता देवी राजस्थान के जयपुर से लुधियाना के बसंत नगर स्थित बहादुर सिंह के घर पहुंचे। वहां उन्होंने अपनी पहचान सीबीआई के स्पेशल अफसर के तौर पर दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि बहादुर सिंह के खिलाफ सीबीआई के पास हत्या का मामला दर्ज है। 

उन्होंने जाली वारंट परिवार को दिखाए। इसके बाद परिवार वाले पहले तो डर गए और उन्होंने ऐसा कोई मामला न होने की बात की। मगर गोपाल ने ऐसे रौब दिखाया कि हर कोई यह सोच रहा था कि यह शायद सीबीआई का स्पेशल अफसर ही है और महिला भी पूरे अधिकारियों के तौर पर रौब दिखा रही थी। 

उन्होंने बाकायदा वारंट दिखाने के साथ-साथ परिवार को पहचान पत्र भी दिखाए। गोपाल के पहचान पत्र पर स्पेशल अफसर लिखा था। कुछ समय परिवार वालों पर रौब दिखाने के बाद दोनों ने मामला रफा दफा करने के लिए परिवार से सेटिंग करना शुरू कर दी। इसके बाद परिवार वालों को शक हो गया। बहादुर सिंह के परिवार वालों ने इलाके के लोगों को इकट्ठा किया तो उन्होंने पुलिस बुलाई। 

पुलिस ने जांच की तो पता लगाया कि दोनों आरोपी ठग हैं और इनका सीबीआई से कोई वास्ता नहीं है। पुलिस ने दोनों को अपनी हिरासत में ले लिया। सब इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उनसे पता लगाया जा रहा है कि वह पहले कितने लोगों को ठग चुके हैं और उन्होंने जाली पहचान पत्र और वारंट कहां से तैयार करवाए। पुलिस आरोपियों के संपर्क सूत्रों का पता लगाने में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें