Hindi News
›
Chandigarh
›
Patwari arrested for taking bribe in Rohtak of Haryana
{"_id":"6481edeeb05935d8e50a14e5","slug":"patwari-arrested-for-taking-bribe-in-rohtak-of-haryana-2023-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: रिश्वत लेते महम का हलका पटवारी गिरफ्तार, अदालत में विजिलेंस ने किया पेश, न्यायिक हिरासत में भेजा गया","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Haryana: रिश्वत लेते महम का हलका पटवारी गिरफ्तार, अदालत में विजिलेंस ने किया पेश, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रोहतक (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Thu, 08 Jun 2023 08:36 PM IST
शिकायतकर्ता ने पटवारी से हुई बातचीत रिकॉर्ड कर ली। विजिलेंस ने आरोपी पटवारी के खिलाफ रिश्वत मांगने का केस दर्ज कर दबिश दी। इसके महम में बाईपास स्थित ढाबे पर दबिश देकर आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
महम के हलका पटवारी को विजिलेंस ने इंतकाल चढ़ाने की एवज में ढाई हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। गुरुवार को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में सुनारिया जेल भेज दिया गया। आठ दिन में विजिलेंस की जिले में दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले 31 मई को निगम के एटीपी समेत तीन आरोपियों को 10 लाख रुपये लेते गिरफ्तार किया था।
विजिलेंस के मुताबिक गिरावड़ गांव निवासी पवन ने बुधवार को शिकायत दी थी कि उसके पिता का 2021 में देहांत हो गया था। उसने अपनी खेवट नंबर 292 का इंतकाल मां राजेश, बहन पूनम व प्रमिला और खुद के नाम कराने की अर्जी दी। बाद में पता चला कि खेवट का इंतकाल नहीं हो सका है। उसने हलका पटवारी संजीत नेहरा से संपर्क किया। पटवारी ने तीन हजार रुपये की मांग की।
उसने रिश्वत की राशि कम करने को कहा। पटवारी बोला कि 400-500 रुपये कम दे देना। शिकायतकर्ता ने पटवारी से हुई बातचीत रिकॉर्ड कर ली। विजिलेंस ने आरोपी पटवारी के खिलाफ रिश्वत मांगने का केस दर्ज कर दबिश दी। इसके महम में बाईपास स्थित ढाबे पर दबिश देकर आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी पटवारी को ढाई हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। गुरुवार को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत के चलते जेल भेज दिया गया। सुमित कुमार, डीएसपी विजिलेंस।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।