{"_id":"62bda223f0cf7d42645300f0","slug":"pakistani-drone-drop-five-packets-of-heroin-in-punjab","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Punjab News: पाकिस्तानी ड्रोन ने पंजाब में फेंके हेरोइन के पांच पैकेट, बीएसएफ ने 12 गोलियां दागीं तो लौटा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab News: पाकिस्तानी ड्रोन ने पंजाब में फेंके हेरोइन के पांच पैकेट, बीएसएफ ने 12 गोलियां दागीं तो लौटा
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजपुर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Thu, 30 Jun 2022 09:29 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बीएसएफ के कमांडेंट उदय प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि 28 और 29 जून की रात 23:45 बजे उनके जवानों को आसमान में मंडराते ड्रोन की आवाज सुनाई दी। यह ड्रोन भारतीय सीमा में कोई संदिग्ध वस्तु फेंककर पाक लौट रहा था। उनके जवानों ने इंसास राइफल से 12 गोलियां और दो इल्लू बम दागे।
भारतीय सीमा में मंगलवार रात को हेरोइन के पैकेट फेंक कर लौट रहे पाक ड्रोन पर बीएसएफ जवानों ने इंसास राइफल से 12 गोलियां और दो इल्लू बम भी दागे लेकिन ड्रोन सुरक्षित पाकिस्तान लौट गया। 24 घंटे चले पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त सर्च अभियान के दौरान किसान बलवंत सिंह के खेत से हेरोइन के पांच पैकेट मिले हैं, जो ड्रोन फेंककर गया था।
हेरोइन का वजन साढ़े तीन किलोग्राम आंका गया है। उधर, इस संबंध में बीएसएफ अधिकारियों ने पाकिस्तान रेंजर्स से फ्लैग मीटिंग कर पूरी वारदात से अवगत करवाया है। एसएसपी चरणजीत सिंह ने बताया कि बीएसएफ ने उन्हें सूचना दी कि 28 और 29 जून की रात को बीएसएफ चौकी मबोके के नजदीक बार्डर पिल्लर नंबर-198/4 व 198/5 के बीच के एरिया में पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में हेरोइन या हथियार फेंककर गया है।
बीएसएफ ने ड्रोन को गिराने के लिए 12 गोलियां और दो इल्लू बम दागे लेकिन अधिक ऊंचाई में होने के कारण वह सुरक्षित पाक में चला गया। एसएसपी ने बताया कि बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त सर्च अभियान चलाया। पूरे इलाके में छानबीन की गई। किसान बलवंत सिंह निवासी गांव कालू अराइयां हिठाड़ ने ममदोट थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह को सूचना दी कि उनके खेत में लगे ट्यूबवेल से 15 फुट दूर एक फटा लिफाफा पड़ा है।
पुलिस ने वहां पहुंचकर देखा कि हेरोइन के पांच पैकेट पड़े थे, इनमें साढ़े तीन किलो हेरोइन थी। हेरोइन के पैकेट एक काले रंग के लिफाफे में थे, लिफाफे पर एक काले रंग की डोर बंधी थी। दो पैकेटों में एक-एक किलो हेरोइन थी और तीन पैकेटों में पांच-पांच सौ ग्राम हेरोइन थी। थाना ममदोट पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज किया है।
500 मीटर की ऊंचाई पर था ड्रोन: कमांडेंट
बीएसएफ के कमांडेंट उदय प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि 28 और 29 जून की रात 23:45 बजे उनके जवानों को आसमान में मंडराते ड्रोन की आवाज सुनाई दी। यह ड्रोन भारतीय सीमा में कोई संदिग्ध वस्तु फेंककर पाक लौट रहा था। उनके जवानों ने इंसास राइफल से 12 गोलियां और दो इल्लू बम दागे।
अधिक ऊंचाई पर होने के कारण वे ड्रोन को नीचे नहीं गिरा सके और वह सुरक्षित पाक चला गया। चौहान ने बताया कि जवानों को ड्रोन की पहचान के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है ताकि वह आसमान में मंडराते ड्रोन की आवाज सुन सकें। ड्रोन में पहले से ही उस जगह को फीड कर दिया जाता है, जहां पर सामग्री फेंकनी होती है।
ड्रोन सामग्री फेंककर लौट रहा था। इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। पता चला है कि किसान बलवंत सिंह ने किसान तेजा सिंह निवासी कालू अराइयां हिठाड़ से जमीन अदला-बदली की थी। बलवंत के खेत से हेरोइन के पैकेट मिले हैं। पुलिस दोनों से गहन पूछताछ करने में जुटी है। चौहान ने कहा कि बीएसएफ की हरकत के कारण जो तस्कर हेरोइन की डिलीवरी लेने पहुंचे थे वह वहां से भाग निकले हैं। इसलिए हेरोइन के पैकेट नहीं ले जा सके। चौहान ने बताया कि इस संबंध में पाकिस्तान रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग की और पूरी वारदात से उन्हें अवगत कराया।
ड्रोन से तस्करी: बीएसएफ ने ग्रामीणों से मांगा सहयोग
हुसैनीवाला बॉर्डर से सटी बीएसएफ चौकी साम्मेके में बीएसएफ ने कैंप आयोजित कर ड्रोन से हो रही तस्करी के संबंध में सीमांत क्षेत्रों के ग्रामीणों को जागरूक किया। इन दिनों पंजाब से सटे भारत-पाक सीमा पर ड्रोन के जरिये पाक तस्कर हेरोइन और असलहा की तस्करी करने में लगे हैं। इसे रोकने के लिए ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है।
बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि जनवरी से लेकर अब तक देखा गया है कि पंजाब से सटी भारत-पाक सीमा पर ड्रोन के जरिये तस्करी हो रही है। उन्हें आईजी हेडक्वार्टर से एक ड्रोन दिया गया है, ताकि सीमांत ग्रामीणों को ड्रोन की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया जा सके। ताकि पाक की तरफ से आने वाले ड्रोन की सूचना ग्रामीण बीएसएफ को दे सकें। इसीलिए कैंप आयोजित कर ड्रोन उड़ाकर उसकी आवाज और उसके आने के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। पाक तस्करों ने ड्रोन के जरिये तस्करी शुरू कर दी है, इसे तभी रोका जा सकता है जब सीमांत गांव के लोग बीएसएफ का सहयोग दे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।