Hindi News
›
Chandigarh
›
Mother and son burnt alive after pouring oil for dowry in Mansa
{"_id":"64764f7ccae6d686860088d4","slug":"mother-and-son-burnt-alive-after-pouring-oil-for-dowry-in-mansa-2023-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mansa News: दहेज नहीं लाई तो मां और 10 माह के बेटे को जिंदा जलाया, पति समेत चार के खिलाफ केस दर्ज","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Mansa News: दहेज नहीं लाई तो मां और 10 माह के बेटे को जिंदा जलाया, पति समेत चार के खिलाफ केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, मानसा (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Wed, 31 May 2023 01:10 AM IST
थाना झुनीर के प्रभारी गणेश्वर कुमार ने बताया कि नाजर सिंह के बयान पर मृतका के पति हरप्रीत सिंह, सास छिंदर कौर, जेठ बिंदर सिंह और ननद जसपाल कौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते पति हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मां-बेटे की फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पंजाब के मानसा जिले गांव बुर्ज भलाईके में दहेज के लिए एक मां और उसके 10 महीने के मासूम बेटे को तेल डालकर जिंदा जला दिया गया। घटना सोमवार सुबह की है। पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने खुद ही आग लगाई।
थाना झुनीर पुलिस को दी शिकायत में बठिंडा जिले के गांव चक्क हीरा सिंह वाला निवासी नाजर सिंह ने बताया कि उसने अपनी बेटी पवनदीप कौर (28) की शादी छह साल पहले मानसा जिले के गांव बुर्ज भलाईके निवासी हरप्रीत सिंह के साथ की थी। शादी के दौरान उसने अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज दिया था। पवनदीप और हरप्रीत को 10 महीने का गुरकीरत सिंह नाम का बेटा भी है।
नाजर ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल परिवार के लोग उसकी बेटी की और दहेज लाने के लिए मारपीट करते थे। उसने कई बार उनकी डिमांड को पूरा भी किया। उन्होंने बताया कि सोमवार को उनके पास लड़की की ननद जसपाल कौर का फोन आया कि पवनदीप और हरप्रीत लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं। इसके बाद वह गांव बुर्ज भलाईके पहुंचा तो बेटी के ससुराल वालों ने बताया कि बेटी पवनदीप और नाती गुरकीरत को मानसा फिर बठिंडा के एम्स में दाखिल कराया गया है। जब वह परिवार के साथ एम्स पहुंचे तो दोनों मां -बेटे की मौत हो चुकी थी।
थाना झुनीर के प्रभारी गणेश्वर कुमार ने बताया कि नाजर सिंह के बयान पर मृतका के पति हरप्रीत सिंह, सास छिंदर कौर, जेठ बिंदर सिंह और ननद जसपाल कौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते पति हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। झुनीर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।