{"_id":"6421872fb47502f9890e20f9","slug":"misdeed-with-minor-girl-in-halwara-of-punjab-2023-03-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: तीन महीने तक नाबालिग से दुष्कर्म, शिकायत करने पहुंचे परिजनों पर आरोपी ने किया हमला","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Ludhiana News: तीन महीने तक नाबालिग से दुष्कर्म, शिकायत करने पहुंचे परिजनों पर आरोपी ने किया हमला
संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा/लुधियाना (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Mon, 27 Mar 2023 05:43 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पीड़िता ने बताया कि पिछले तीन महीने से लगातार उसका शोषण हो रहा है। गांव का ही युवक हर रात उस युवती के घर आता है और उसके साथ दुष्कर्म करता है। विरोध करने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी देता है।
पिछले तीन महीने से 16 वर्षीय नाबालिग युवती को परिवार समेत जान से मारने की धमकी देकर गांव का ही एक युवक दुष्कर्म करता रहा। इस अपराध में पीड़िता की एक रिश्तेदार ने आरोपी का साथ दिया और पीड़िता का शोषण करवाती रही। इस सनसनीखेज मामले का पता चलने पर शिकायत करने जा रहे पीड़िता की मां, दादा और बुआ को रास्ते में घेरकर आरोपी ने तेजधार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया। तीनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। थाना सुधार पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
डीएसपी दाखा जसबिंदर सिंह खैरा ने बताया कि एक महिला व पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की मेडिकल जांच भी करवाई गई है। पीड़िता की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी रिश्तेदार की मां की मौत हो चुकी है और उसके पिता दुबई में काम करने गए हैं। युवती घर में अकेली रहती थी। मानवता के आधार पर उन्होंने अपनी नाबालिग बच्ची को उस युवती की मदद करने और उसके साथ रहने भेज दिया।
बेटी पिछले तीन महीने से उस महिला के पास रात को सोने चली जाती थी और सुबह स्कूल जाने से पहले अपने घर आ जाती। पिछले कुछ दिनों से उनकी बेटी बहुत उदास और मायूस रहने लगी थी। उन्होंने कारण पूछा तो वह घबरा गई और फूट-फूट कर रोने लगी। जब उसने असलियत बताई तो उनके पांव तले से जमीन खिसक गई।
बेटी ने बताया कि पिछले तीन महीने से लगातार उसका शोषण हो रहा है। गांव का ही युवक हर रात उस युवती के घर आता है और उसके साथ दुष्कर्म करता है। विरोध करने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी देता है। बेटी ने इसी डर से किसी को कुछ नहीं बताया। पुलिस को शिकायत देने से पहले उन्होंने युवती के घर जाकर उसके परिवार से शिकायत करने का फैसला किया।
पीड़िता की मां के अनुसार वह अपने ससुर और ननद को लेकर शिकायत करने युवती के घर जा रही थी लेकिन आरोपी ने उन्हें रास्ते में ही घेर लिया और शिकायत करने की सूरत में अंजाम भुगतने की धमकी दी। जब वह उसकी बात को नजरंदाज कर उसके घर की तरफ जाने लगे तो उसने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। आरोपी ने सबके सिर व बाजू और अन्य जगहों पर वार किया। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया।
नाबालिग को बहाने से घर बुला किया दुष्कर्म
पटियाला में नाबालिग को बहाने से घर बुला युवक ने दुष्कर्म किया। थाना घन्नौर पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर आरोपी को नामजद करके गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अमनदीप सिंह के तौर पर हुई है। मामले की जांच अधिकारी एसआई संदीप कौर ने बताया कि 16 साल की पीड़िता स्कूल में 11वीं की छात्रा है।
25 मार्च को आरोपी अमनदीप सिंह ने बहाने से नाबालिग को अपने घर बुलाया और फिर डरा-धमका कर दुष्कर्म किया। किसी को कुछ भी न बताने और जान से मारने की धमकी दी। लड़की ने अपने घर पहुंच कर परिवार वालों को आपबीती सुनाई। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।