{"_id":"647e2f54f6db99d21b0c4d96","slug":"indian-woman-stranded-in-oman-returned-2023-06-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मानव तस्करी: पंजाब की महिला पर ओमान में जुल्म, कई जगह बेच काम करवाया, वेतन नहीं, यातना मिली","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
मानव तस्करी: पंजाब की महिला पर ओमान में जुल्म, कई जगह बेच काम करवाया, वेतन नहीं, यातना मिली
कंवरपाल, संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Tue, 06 Jun 2023 04:46 PM IST
मुकदमे की जांच डीएसपी जगरांव सतविंदर सिंह विर्क खुद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब और बंगलूरू के ट्रेवल एजेंट जसपाल कौर और अलबक्श को गिरफ्तार करने की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ओमान में रह रहे मानव तस्कर मोहम्मद हाशिम के प्रत्यार्पण की कार्रवाई की जाएगी। किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा।
ओमान की राजधानी मस्कट में भारतीय महिलाओं का नौकरी के नाम पर आर्थिक और मानसिक शोषण करने का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। पिछले दिनों पंजाब के एक गांव की 26 वर्षीय शादीशुदा महिला के भारतीय दूतावास की मदद से व्हाइट पासपोर्ट पर लौटने के बाद अब ऐसा ही मामला सामने आया है। यह भी महिला पंजाब की है। नारकीय जीवन जीने के बाद दो दिन पहले मानव तस्करों के चंगुल से बचकर महिला अपने घर पहुंच गई है।
भारत वापस आने से पहले पीड़ित महिला ने ओमान के मस्कट स्थित गुरुद्वारा साहिब में दो महीने छिपकर दिन काटे। महिला की शिकायत पर पंजाब के जीरा की महिला ट्रेवल एजेंट जसपाल कौर, कर्नाटक बंगलूरू के अलबक्श और ओमान में भारतीय मूल के मानव तस्कर मोहम्मद हाशिम के खिलाफ बंदी बनाकर बेचने और साजिश रचकर धोखाधड़ी करने समेत पंजाब ट्रेवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट 2014 में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुकदमे की जांच डीएसपी जगरांव सतविंदर सिंह विर्क खुद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब और बंगलूरू के ट्रेवल एजेंट जसपाल कौर और अलबक्श को गिरफ्तार करने की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ओमान में रह रहे मानव तस्कर मोहम्मद हाशिम के प्रत्यार्पण की कार्रवाई की जाएगी। किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा।
महिला ने शिकायत में बताया कि वह बेहतर भविष्य और परिवार की गरीबी दूर करने के लिए अच्छी नौकरी की तलाश में थी। इस दौरान वो विदेश जाने के भी सपने देखने लगी लेकिन इनका अंत ऐसा भयावह होगा सोचा नहीं था। जीरा की ट्रेवल एजेंट जसपाल कौर के बारे में किसी ने बताया तो उससे फोन पर संपर्क किया। जसपाल कौर ने विदेश जाकर काम करने की सलाह दी। कुछ दिन बाद जसपाल कौर उनके घर आई और ओमान मस्कट में नौकरी की पेशकश की।
जसपाल कौर ने कुल डेढ़ लाख रुपये में ओमान में अच्छी नौकरी वेतन और रहने का भरोसा दिया। डेढ़ लाख रुपये में से 25 हजार पेशगी ले लिए और बाकी के सवा लाख ओमान में मिलने वाले वेतन से काटने का एग्रीमेंट किया गया। 7 नवंबर 2022 को दिल्ली एयरपोर्ट से उसे ओमान की राजधानी मस्कट भेज दिया गया। वहां पहुंचने पर एयरपोर्ट से अलबक्श उसे लेकर गोल्डन ग्रेट लेकस नामक दफ्तर में छोड़ कर चला गया, दफ्तर में उसकी मुलाकात मोहम्मद हाशिम से हुई। उसने उसका पासपोर्ट और अन्य सभी असली दस्तावेज छीनकर अपने पास रख लिए।
करीब 10 दिन मोहम्मद हाशिम ने अपने पास रखने के बाद किसी अरबी परिवार में नौकरानी रखवा दिया। महिला के अनुसार वहां तीन महीने काम करने के बाद दो महीने का वेतन देकर नौकरी से निकाल दिया गया। प्राप्त वेतन में से भी 800 ओमनी रियाल अलबक्श ने नौकरी की दलाली काट ली। इसके बाद मोहम्मद हाशिम ने किसी अन्य अरबी परिवार में काम पर रखवा दिया, यह सिलसिला यूं ही चलता रहा और वेतन भी नहीं मिला। जब भी पैसों की मांग करती तो उल्टा डेढ़ लाख रुपये उससे ही मांगे जाते।
पासपोर्ट और दस्तावेज पास न होने के कारण वापस भी नहीं आ सकती थी। कहा कि अगर पासपोर्ट और दस्तावेज चाहिए तो डेढ़ लाख रुपये घर से मंगवा कर दो। मजबूरी में फिर एक और घर में नौकरानी का काम करने लगी, वहां चार महीने काम करके भी वेतन नहीं मिला। बंधक बनाकर काम करवाया जाने लगा और पेट भर खाना भी नहीं दिया जाता था।
एक दिन मौका पाकर वहां से भागने में कामयाब हुई और भारतीय दूतावास पहुंची। वहां भारतीय अधिकारियों को सारी बात बताई। उन्होंने जल्द व्हाइट पासपोर्ट (इमरजेंसी ट्रेवल डॉक्यूमेंट) पर भारत भेज देने का भरोसा और रहने की व्यवस्था पास में स्थित गुरुद्वारा साहिब में करवा दी। वहां हर वक्त अलबक्श और मोहम्मद हाशिम के आने का डर सताता रहता।
भारतीय दूतावास ने तमाम औपचारिकता पूरी करने में करीब तीन महीने का समय लगा दिया, आखिर व्हाइट पासपोर्ट पर ओमान से दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। महिला ने बताया कि जीरा की ट्रेवल एजेंट जसपाल कौर के पास कोई भी आधिकारिक लाइसेंस नहीं है। इसी वजह से उसे वर्क परमिट का एग्रीमेंट देने के बजाय यात्रा पर ओमान भेजकर आगे से आगे नौकरी के लिए बेचा जाता रहा।
कानूनी कागजात न होने की वजह से उसे ओमान में नौकरी करते पकड़े जाने पर जेल भी हो सकती थी। महिला ने पंजाब और देश की सभी महिलाओं को आगाह करते हुए बताया कि विदेश जाने से पहले ट्रेवल एजेंट का लाइसेंस और अपने वीजा की जांच जरूर करवाएं। पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज पास न होने के चलते डरा कर उनका आर्थिक और मानसिक शोषण किया जाता है। कई मामलों में महिलाओं के शारीरिक शोषण की भी खबरें आती हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों ओमान से लौटी एक अन्य महिला की शिकायत पर थाना सदर जगरांव की पुलिस ने रायकोट बस्सीयां के ट्रेवल एजेंट बिक्की सिंह, दुबई में बैठे उसके साथी कृष्ण कुमार और ओमान के अज्ञात मानव तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक भलाई पार्टी के प्रधान बलवंत सिंह रामूवालिया ने बताया कि उन्होंने मंत्री रहते हजारों लोगों को विदेश से बचाकर निकाला था। पंजाब में ठग ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ कड़ा कानून बनाने के लिए बनाई गई कमेटी के वे सदस्य थे और जो प्रावधान रखे गये थे, उन पर सरकारों ने अमल नहीं किया। ट्रेवल एजेंट कमजोर कानून के चलते बच जाते हैं और मुकदमे दर्ज होने के बावजूद उन्हें सजा नहीं मिलती।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।